उत्तर प्रदेश के एटा में हुए स्कूल बस हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई...
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश के एटा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. गुरुवार सुबह यहां एक स्कूल बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है. हादसे में स्कूल बस के ड्राइवर की भी मौत हुई है. यह दुर्घटना जेएस पब्लिक स्कूल की बस के साथ हुई, जोकि एटा शहर से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित है. यह हादसा अलीगंज कस्बे में असदपुर गांव के पास फर्रूखाबाद रोड पर हुआ.
हादसे में करीब 15 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनमें कई की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि बेहद तेज गति से आ रहा ट्रक कोहरे के चलते बच्चों से भरी स्कूल बस से जा टकराया. बस में सात से दस वर्ष तक की उम्र के सवार थे.
सरकारी आदेश के बावजूद स्कूल खोले जाने के चलते स्कूल संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दरअसल, यूपी में शीत लहर का प्रकोप जारी है. ऐसे में सभी स्कूलों में 20 तारीख तक छुट्टी का ऐलान किया गया है. लिहाज़ा, जिलाधिकारी ने भी शिक्षा विभाग को स्कूल की मान्यता रद्द करने को कहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट पर इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, 'यूपी के एटा में हुई दुर्घटना से दुखी हूं. मैं पीड़ित परिवारों के दुख में शामिल हूं और जिन बच्चों की मौत हुई है उसपर शोक व्यक्त करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो हादसे में घायल हुए हैं वो जल्द से जल्द ठीक हों'.
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने भी ट्वीट कर इस घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घायलों को बचाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.
राजनाथ सिंह ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
घटना की तस्वीरें...


यूपी के एडीजी दलजीत चौधरी ने भी कहा कि घटना में 13 बच्चों की मौत हुई है, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने पुष्टि की है कि सभी बच्चों को बस से निकाल लिया गया है और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे में करीब 15 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनमें कई की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि बेहद तेज गति से आ रहा ट्रक कोहरे के चलते बच्चों से भरी स्कूल बस से जा टकराया. बस में सात से दस वर्ष तक की उम्र के सवार थे.
सरकारी आदेश के बावजूद स्कूल खोले जाने के चलते स्कूल संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दरअसल, यूपी में शीत लहर का प्रकोप जारी है. ऐसे में सभी स्कूलों में 20 तारीख तक छुट्टी का ऐलान किया गया है. लिहाज़ा, जिलाधिकारी ने भी शिक्षा विभाग को स्कूल की मान्यता रद्द करने को कहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट पर इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, 'यूपी के एटा में हुई दुर्घटना से दुखी हूं. मैं पीड़ित परिवारों के दुख में शामिल हूं और जिन बच्चों की मौत हुई है उसपर शोक व्यक्त करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो हादसे में घायल हुए हैं वो जल्द से जल्द ठीक हों'.
Anguished by the tragic accident in UP’s Etah district. I share the pain of the bereaved families & condole passing away of young children.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2017
I pray that those injured in the accident in Etah recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2017
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने भी ट्वीट कर इस घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घायलों को बचाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.
Tragic road accident in Aliganj Etah. Over 15 school kids feared dead. Rescue of injured ongoing.
— Javeed (@javeeddgpup) January 19, 2017
राजनाथ सिंह ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
Deeply saddening to learn of the loss of many precious lives in a road accident in Etah district of Uttar Pradesh, this morning.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 19, 2017
घटना की तस्वीरें...


यूपी के एडीजी दलजीत चौधरी ने भी कहा कि घटना में 13 बच्चों की मौत हुई है, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने पुष्टि की है कि सभी बच्चों को बस से निकाल लिया गया है और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, एटा, स्कूल बस, Uttar Pradesh (UP), Etah, Etah School Bus Accident, School Bus Collides, एटा स्कूल बस हादसा, अलीगंज, Aliganj Bus Accident