विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2017

यूपी चुनाव 2017 : मायावती ने कहा- 'राज्य की बदहाली के लिए सपा और भाजपा हैं जिम्मेदार'

यूपी चुनाव 2017 : मायावती ने कहा- 'राज्य की बदहाली के लिए सपा और भाजपा हैं जिम्मेदार'
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो)
सहारनपुर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यहां शनिवार को समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के गठबंधन और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने जहां सपा सरकार पर बसपा की योजनाओं का नाम बदलने का आरोप लगाया तो वहीं सपा के साथ-साथ केंद्र की भाजपा सरकार को उप्र की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया. मायावती ने कहा कि इनको अपने विरोधियों पर भ्रष्टाचार के मामले में आरोप लगाने का अधिकार नहीं है. खुद तो शीशे के घर में रहते हैं, लेकिन दूसरों के घरों पर पत्थर फेंकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने बड़े-बड़े बिजनेसमैन और धनवानों को और मालामाल बना दिया है. धनबल के सहारे केंद्र की तरह उत्तर प्रदेश में सत्ता में आना चाहती है. केंद्र सरकार आरक्षण खत्म करने की योजना बना रही है. इसमें सपा और कांग्रेस भी साथ दे रही है.’’

उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला जनता का ध्यान बांटने के लिए लिया गया. सपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि दो खेमों में बंटी समाजवादी पार्टी का हारना तय है. जनता बासपा को जिताने का मन बना चुकी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी चुनाव 2017, मायावती, सपा, भाजपा, कांग्रेस, UP Elections 2017, Mayawati, SP, BJP, Congress, UP Polls 2017, Khabar Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com