 
                                            उत्तर प्रदेश के हरदोई में अंतरजातीय संबंधों के चलते एक दलित युवक को कथित रूप से ज़िन्दा जलाकर मार डाला गया. युवक के परिजनों के अनुसार, युवक की मृत्यु की वजह से उसकी मां की भी मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार, ऑनर किलिंग की यह संदिग्ध वारदात शनिवार को हरदोई जिले के भदेसा इलाके में हुई.
पुलिस अधीक्षक (SP) आलोक प्रियदर्शी ने बताया, "अभिषेक उर्फ मोनू को पीटा गया, एक घर में बंधक बनाकर रखा गया, और फिर जला दिया गया..." उन्होंने बताया कि युवक की चीखें सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसे एक स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उसे लखनऊ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
एक परिजन का कहना है कि मोनू की मौत की ख़बर सुनकर उसकी मां की भी सदमे से मौत हो गई. SP के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने कहा है कि मोनू का एक लड़की से संबंध था, और वह उसी से मिलने गया था, जब यह वारदात हुई.
BJP के दलित सांसद को गांव में घुसने से रोका गया, पुलिस ने शुरू की जांच
मोनू के अंकल राजू का कहना है, मोनू अपनी बीमार मां रामबेटी के इलाज के लिए 25,000 रुपये जुटाकर लौट रहा था. उसी वक्त कुछ लोगों ने, जिनकी परिवार से दुश्मनी थी, मोनू को रोका और अपने साथ एक घर में ले गए. उन्होंने मोनू से पैसे छीन लिए और उसे जला दिया.
SP ने जानकारी दी कि पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है, जिनमें लड़की के परिवार के दो सदस्य तथा दो पड़ोसी शामिल हैं, और तफ्तीश जारी है.
नेता ने मंच पर जातिगत टिप्पणी करके जलील किया, दलित अधिकारी ने खुदकुशी कर ली
इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर राजनीतिक मकसदों के लिए सामाजिक ताने-बाने पर प्रहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया, "BJP राज में एक और दलित को ज़िन्दा जलाया - अमानवीय व शर्मनाक...! उत्तर प्रदेश में राजनीतिक मकसद हासिल करने के लिए सामाजिक ताने-बाने पर प्रहार हो रहा है... राजनैतिक रोटियां सेंकने वाला सत्ता पक्ष चुप है... उत्तर प्रदेश में न महिलाएं सुरक्षित हैं, न दलित और न ही पिछड़े..."
जालौन: रेप के बाद आंखें फोड़कर किशोरी की हत्या के मामले में गांव का ही एक आरोपी गिरफ्तार
VIDEO: असदुद्दीन ओवैसी बोले- जहां बीजेपी की सरकार वहां हो रही मॉब लिंचिंग
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)