
मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, इसमें किसी दूसरे का कोई हाथ नहीं है... उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने बेरहमी से पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसके बाद खुद की जान ले ली. महिला का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जबकि उसके पति का शव रेलवे लाइन के किनारे पाया गया. ये मामला सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के माथापार गांव का बताया जा रहा है. रेलवे लाइन पर एक शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस बीच पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मृतक की पत्नी देवी का शव उसके घर के अंदर बिस्तर पर पड़ा हुआ है. सलेमपुर पुलिस महिला आरक्षी, फॉरेंसिक टीम और नायब तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंची. शव की तलाशी लिए जाने के दौरान कपड़े के बीच में एक कागज का टुकड़ा मिला. जिसपर मृतक जितेन्द्र कुशवाहा ने लिखा था कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, इसमें किसी दूसरे का कोई हाथ नहीं है.
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस के आला अधिकारी, एसपी और सीओ घटनास्थल पर मौजूद हैं. पुलिस इस घटना के बारे मे जानने मे लगी है कि आखिर मौत का वास्तविक कारण क्या है. इस घटना के बारे मे सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला का कहना है कि पुलिस फॉरेंसिक टीम द्वारा कागज के टुकड़े को कब्जा में लिया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
रिपोर्ट-विनोद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं