Coronavirus Updates: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 227 हो गई है. शुक्रवार को यह संख्या 172 थी. यानी पिछले 24 घंटे में राज्य में 53 नए मामले सामने आए हैं. कुल 227 मामलों में से 94 का संबंध तबलीगी जमात से हैंं. पिछले 24 घंटे में ही जमात से जुड़े 47 नए मामले सामने आए हैं. राज्य के 27 जिले कोरोनावायरस से प्रभावित हैं. राज्य में कुल 3029 लोगों को क्वारेंटीन में रखा गया है. ये सभी लोग ऐसे लोगों के संपर्क में आए थे जिनमें इस वायरस से संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए थे. वहीं ग्रामीण इलाकों में 358414 लोगों को घर में ही क्वारेंटीन किया गया है जबकि शहरी इलाकों में 24100 लोग होम क्वारेंटीन में हैं. राज्य में कुल 2231 शेल्टर होम बनाए गए हैं जिनमें 80241 लोगों ने शरण ले रखी है. सामुदायिक रसोई के माध्यम से राज्य में 8 लाख 64 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है.
भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण फैलने का सिलसिला अभी भी जारी है. कोरोना का कहर सारी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातार बढ़ रहा है. भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 68 लोगों की जानें जा चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या 2900 के पार पहुंच गई है. देशभर में अभी तक कुल संक्रमित 2902 हो गए हैं.
पिछले 24 घंटों के दौरान 601 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इन्हीं 24 घंटे के भीतर 12 मौतें भी हुईं. इसी खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 184 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं