कोरोनावायरस (Coronavirus) के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के शहरों के हालात पर रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य के 40 शहरों में कोरोनावायरस के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown)का पालन सही ढंग से नहीं हो रहा है. इन शहरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, प्रदेश की राजधानी लखनऊ, समेत गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, कानपुर और मेरठ जैसे शहर शामिल हैं. प्रशासन ने 75 में से 40 जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को असंतोषजनक पाया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य के 40 शहरों में कोरोनावायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का पालन ठीक नहीं हो रहा है जबकि 35 जिलों में लॉकडाउन और हालात संतोषजनक मिले हैं. लॉकडाउन के मद्देनजर असंतोषजनक हालात पाए जाने वाले शहरों में राजधानी लखनऊ, वाराणसी समेत गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, प्रयाग, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हापुड़ जैसे 40 शहर हैं. यह रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के बारे में है. जिसे अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सभी जिलों को भेजा है.
इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली बातों का उल्लेख किया गया है. मसलन लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर जैसे जिलों में पुलिस और प्रशासन में तालमेल में कमी की बात सामने आई है. ज्यादातर असंतोषजनक शहरों में जमातियों की अधिक संख्या एक मुख्य कारण है. इसके अलावा, बुलंदशहर में फर्जी क्वारैन्टाइन सेंटर चलने की बात सामने आई है, आगरा में मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल और डाक्टरों में तालमेल नहीं है. मथुरा में कोल्ड स्टोर में रुके बिहार के श्रमिकों का हंगामा, पुलिस पर हमले और कानपुर में अवैध शराब के मामले सामने आए हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के अब तक 969 मामले सामने आए हैं, इसमें से 14 लोगों की अब तक मौत हो गई जबकि 86 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,712 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,334 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना (Covid-19) से अब तक 507 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 2,231 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं