- भारत का 74वां स्वतंत्रता दिवस
- CM योगी ने किया ध्वजारोहण
- विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण
देश आज (शनिवार) 74वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है. देशवासियों के आजादी का जश्न मनाते हुए तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां व राष्ट्राध्यक्ष पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित 130 करोड़ भारतीयों को स्वाधीनता दिवस की बधाई दे रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज राजधानी लखनऊ में हैं. उन्होंने विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया.
यूपी विधानसभा परिसर में आज स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम रखा गया था. न्यूज एजेंसी ANI ने सीएम योगी के तिरंगा फहराने का वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो में सीएम योगी केसरिया रंग के परिधानों के साथ इसी रंग की पगड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने सफेद रंग का मास्क लगाया हुआ है. वीडियो में राष्ट्रगान के दौरान वह सलामी देते नजर आ रहे हैं. सीएम के साथ सचिवालय के कई अधिकारी भी दिखाई दे रहे हैं.
#WATCH Lucknow: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath hoists the National Flag in Vidhan Sabha premises. #IndependenceDay pic.twitter.com/MccLpjltHz
— ANI UP (@ANINewsUP) August 15, 2020
बता दें कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्री आज राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए दिखाई दिए. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने 'नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन' योजना की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'जब कोरोना शुरू हुआ था, तब हमारे देश में कोरोना टेस्टिंग के लिए सिर्फ एक लैब थी. आज देश में 1,400 से ज्यादा लैब हैं. आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है. ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन. नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा.'
CM योगी ने किया अस्पताल का दौरा, बोले- यूपी में COVID-19 मरीजों के लिए 1.51 लाख से ज्यादा बेड उपलब्ध
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्थ आईडी (नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत बनाई जाने वाली आईडी) में समाहित होगी. आज भारत में कोरोना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं. जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की भी तैयारी है.'
यूपी : बागपत में BJP के वरिष्ठ नेता की गोली मारकर हत्या, CM योगी ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट
पीएम ने कहा कि पिछले साल भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्होंने कहा, 'भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. आज दुनिया की बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं. हमें 'मेक इन इंडिया' के साथ-साथ 'मेक फॉर वर्ल्ड' के मंत्र को लेकर आगे बढ़ना है.' कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बीच भारतीयों ने आत्मनिर्भर होने का संकल्प लिया है और यह केवल शब्द नहीं बल्कि सभी लोगों के लिए मंत्र है.'
VIDEO: नोएडा में CM योगी ने किया कोविड अस्पताल का उद्घाटन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं