- बिजनौर के किसानों ने बंदरों के खेतों में आतंक को रोकने के लिए एक अनोखा समाधान खोजा है
- किसानों ने मिलकर पैसा जमा कर भालू की डरावनी वेशभूषा तैयार कराई है जिसे बारी-बारी पहनते हैं
- भालू की वेशभूषा देखकर बंदर डर जाते हैं और खेतों के पास आने से डरते हैं जिससे फसलें सुरक्षित रहती हैं
बिजनौर के कई इलाकों में किसानों की फसलें बंदरों के बढ़ते आतंक के कारण खतरे में थीं. बंदरों के झुंड खेतों में घुसकर फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे थे, जिससे किसान परेशान थे. मगर, अब किसानों ने इस समस्या का एक ऐसा अनोखा और कारगर समाधान ढूंढ निकाला है, जो चर्चा का विषय बन गया है.
किसानों ने ईजाद किया 'भालू' का अचूक नुस्खा
बंदरों से अपनी मेहनत की कमाई को बचाने के लिए बिजनौर के किसानों ने मिलकर एक जुगाड़ अपनाया है. किसानों ने आपस में पैसे जमा किए. जमा किए गए पैसों से एक भालू की वेशभूषा (ड्रेस) तैयार करवाई. अब किसान बारी-बारी से इस भालू की ड्रेस को पहनकर अपने खेतों के आसपास घूमना शुरू कर देते हैं.
बंदरों से फसलों को बचाने के लिए किसानों ने निकाला अनोखा तरीका
— NDTV India (@ndtvindia) December 12, 2025
बिजनौर के कई इलाकों में बंदरों के आतंक से फसलों को बचाने के लिए किसानों ने एक अनोखा तरीका निकाला. किसानों ने पैसे जमा कर भालू की एक ड्रेस बनवाई और पहनकर खेतों में घूमना शुरू कर दिया जिससे बंदर भागते नजर आए.#Bijnor pic.twitter.com/N1V691wz6F
ड्रेस देखते ही भाग जाते हैं बंदर
यह तरीका किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है. भालू की इस विशाल और डरावनी ड्रेस को देखते ही बंदर तुरंत डरकर भाग खड़े होते हैं। इस अनूठी पहल से किसानों को आखिरकार बंदरों के आतंक से बड़ी राहत मिली है. "जब से हमने यह भालू वाली ड्रेस इस्तेमाल करनी शुरू की है, बंदर खेतों के पास फटकते भी नहीं हैं. हमारी फसलें अब सुरक्षित हैं," एक स्थानीय किसान ने बताया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं