बिजनौर के किसानों ने बंदरों के खेतों में आतंक को रोकने के लिए एक अनोखा समाधान खोजा है किसानों ने मिलकर पैसा जमा कर भालू की डरावनी वेशभूषा तैयार कराई है जिसे बारी-बारी पहनते हैं भालू की वेशभूषा देखकर बंदर डर जाते हैं और खेतों के पास आने से डरते हैं जिससे फसलें सुरक्षित रहती हैं