बुलंदशहर के भारतीय जनता पार्टी (BJP) जिलाध्यक्ष पर बेसिक शिक्षा अधिकारी घर पर जाकर धमकाने का आरोप लगा है. बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने मामले को लेकर डीएम को लिखे पत्र में BJP जिलाध्यक्ष पर कई आरोप लगाए हैं. शर्मा ने अपनी शिकायत में लिखा है कि बुलंदशहर जिलाध्यक्ष अनिल सिसौदिया अपने करीब 10 समर्थकों के साथ उनके घर पहुंचे और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर धमकाया. शिकायत के अनुसार, बीजेपी जिलाध्यक्ष ने उनका फोन नहीं उठाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी से नाराजगी जताई जब बीएसए ने उनके स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के बारे में जानकारी दी लेकिन इसके बावजूद वे धमकाते रहे. उन्होंने एक एडमीशर को लेकर दबाव बनाया.
घटना को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी के आवास का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें बीजेपी जिलाध्यक्ष को बेसिक शिक्षा अधिकारी से उनके निवास पर बात करते हुए देखा जा सकता है. बीजेपी जिलाध्यक्ष सिसौदिया पर एक प्राइवेट एडमिशन मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी पर दवाब बनाने का आरोप है.
* 8 यूट्यूब चैनल किए गए ब्लॉक, भारत की सुरक्षा पर असर डालने वाली सामग्री पोस्ट करने का आरोप
* NDTV की खबर का असर : कारम डैम से जुड़ी दो कंपनियों को सरकार ने किया ब्लैकलिस्ट
* रेप की FIR दर्ज करने के HC के आदेश के खिलाफ SC पहुंचे शाहनवाज़ हुसैन, सुप्रीम कोर्ट का जल्द सुनवाई से इंकार
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने लखीमपुर पहुंच रहे पंजाब के किसान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं