भदोही शहर कोतवाली इलाके के राम रायपुर में रविवार को एक मामले की जांच करने गए पुलिस दल पर दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर एक दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने यहां बताया कि पुलिस दल राम रायपुर की रहने वाली प्रभादेवी की एक शिकायत की जांच के लिए मौके पर पहुंचा था. शिकायत में परमेश राय नामक व्यक्ति पर धन लेने के बावजूद जमीन नहीं देने का आरोप लगाया गया था.
उन्होंने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परमेश राय और उसके बेटों आलोक, आदर्श और बेटी सोनम ने हंगामा किया और धमकी दी कि वे न तो शिकायतकर्ता महिला को जमीन देंगे और ना ही उसका धन लौटाएंगे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पुलिस दल पर हमला कर दिया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वारदात में दारोगा महेश कुमार सिंह और दो महिला एवं दो पुरुष कांस्टेबल घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि घायल दारोगा की शिकायत पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी फरार अभियुक्तों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:
* अयोध्या में ‘धन्नीपुर मस्जिद' का निर्माण दिसंबर 2023 तक होने की उम्मीद : ट्रस्ट
* उत्तर प्रदेश : नकली रासायनिक उर्वरक बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़
* यूपी : गाजियाबाद में युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं