विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2017

यूपी विधानसभा में विस्‍फोटक पदार्थ का मामला: एटीएस ने अधिकारियों-कर्मचारियों के बयान दर्ज किए

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि विधानसभा में तैनात मार्शल और सफाई कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन यह एक जांच की सामान्य प्रक्रिया है.

यूपी विधानसभा में विस्‍फोटक पदार्थ का मामला: एटीएस ने अधिकारियों-कर्मचारियों के बयान दर्ज किए
उत्तर प्रदेश विधानसभा का फाइल फोटो...
  • यह एक जांच की सामान्य प्रक्रिया है- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
  • कल शाम जांच के दौरान सफेद पाउडर का पैकेट विधानसभा परिसर में फिर मिला था.
  • एटीएस ने इस पैकेट को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में पीईटीएन विस्फोटक पदार्थ पाए जाने के मामले की जांच एनआईए को सौंपे जाने के एक दिन बाद आतंकवाद रोधी स्क्वायड ने शनिवार को विधान भवन में नियुक्त कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए.

कल शाम जांच के दौरान एक सफेद पाउडर का पैकेट विधानसभा परिसर में फिर मिला था, लेकिन वह मैग्नीशियम सल्फेट था जो कि पैकिंग के काम आता है. एटीएस ने उसे भी अपने कब्जे में ले लिया है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि विधानसभा में तैनात मार्शल और सफाई कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन यह एक जांच की सामान्य प्रक्रिया है.



इस बीच एटीएस की ओर से शाम को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि एटीएस के अधिकारियों द्वारा विधानसभा भवन में विस्फोटक बरामदगी के समय वहां मौके पर उपस्थित रहे अथवा ड्यूटी में तैनात विभिन्न 15 अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए गए.

अंडरवियर और शू बॉम्‍बर कर चुके हैं PETN का इस्‍तेमाल, प्रथम विश्‍व युद्ध में पहली बार हुआ प्रयोग
यूपी असेंबली में विस्फोटक, गुस्साये योगी आदित्यनाथ बोले- साजिश का पर्दाफाश होना जरूरी

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com