विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2017

यूपी: अनियंत्रित कार और ट्रक में भिड़ंत, चार लोगों की मौत, तीन घायल

जालौन में कोतवाली कोंच के सुभाष नगर में एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी, जिससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी.

यूपी: अनियंत्रित कार और ट्रक में भिड़ंत, चार लोगों की मौत,  तीन घायल
प्रतीकात्मक फोटो
  • यूपी के जालौन में हुआ यह हादसा
  • इस हादसे में तीन लोगों की मौत, तीन घायल
  • आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जालौन:

जालौन में कोतवाली कोंच के सुभाष नगर में एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी, जिससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये. पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह ने इस हादसे के बारे में बताया कि दुर्घटना बुधवार रात की है. कार चालक ने वाहन पर अचानक नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरायी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. 

यह भी पढ़ें: कार से टक्कर के बाद हवा में कई फीट तक उछल गईं तीन महिलाएं, देखें फिर क्या हुआ

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में आदेश (30), सुबोध (32), आशीष (28) और ललित कुमार (50) की मौके पर ही मौत हो गयी. अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

VIDEO: विधायक ने दिखाई इंसानियत, सड़क हादसे में घायल लोगों के अस्पताल पहुंचाया
साथ ही उन्होंनेे बताय कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com