विज्ञापन

धर्म परिवतर्न करने के लिए लाखों ऑफर... छांगुर बाबा के यहां काम करने वाले शख्स ने खोल दी पोल

संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में बाबा पर कार्रवाई कर रही है जो सही भी है. मुझे अभी भी धमकियां मिल रही हैं. बाबा के ग्रुप के लोग मुझे गवाही पलटने के लिए धमका रहे हैं. 

धर्म परिवतर्न करने के लिए लाखों ऑफर... छांगुर बाबा के यहां काम करने वाले शख्स ने खोल दी पोल
छांगुर बाबा के यहां काम करने वाले शख्स ने लगाए गंभीर आरोप

अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा को लेकर उसके आश्रम में काम करने वाले एक शख्स ने बड़ा खुलासा किया है. शख्स का नाम संजीत कुमार है और वो छांगुर बाबा के यहां झाड़ू पोछा करने का काम करता था. छांगुर बाबा के यहां काम करने वाले संजीत कुमार ने कहा बाबा का पूरा काला चिट्ठा खोलकर रख दिया. 

Latest and Breaking News on NDTV

संजीत कुमार ने कहा कि मैं वहां झाड़ू पोछा का काम कर रहे थे. हमने वहां 6-7 महीने काम किया इसके बाद उन्होंने कहा कि अपना धर्म परिवर्तन कर लो. हम तुमको इतना पैसा देंगे कि तुम्हारे बच्चे की शादी हो जाएगी, उसे अच्छे से रखेंगे, तुम्हारे पास अपनी गाड़ी होगी, तुम्हारा घर बन जाएगा, तुम्हारी भी जिंदगी संवर जाएगी. इसपर मैंने कहा कि बाबा हमसे ये नहीं हो पाएगा. हम धर्म परिवर्तन नहीं करा पाएंगे. फिर हमे बोले कि हम तुमपर इतना पैसा खर्चा किए हैं तो तुमको गोली मरवा देंगे. इसके बाद मैं रात में ही वहां से फरार हो गया. 

उसने आगे बताया कि पुलिस इस मामले में बाबा पर कार्रवाई कर रही है जो सही भी है. मुझे अभी भी धमकियां मिल रही हैं. बाबा के ग्रुप के लोग मुझे गवाही पलटने के लिए धमका रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

आपको बता दें कि छांगुर बाबा पर धर्मांतरण के साथ-साथ लोगों की जमीनों पर अवैध रूप से जबरन कब्जा करने का भी आरोप है. छांगुर बाबा और गिरोह के डर से लोग सामने नहीं आ रहे थे. लेकिन जब से एसटीएफ, एटीएस और यूपी सरकार की कार्रवाई कर चल रही है, तब से एक एक करके लोग सामने आ रहे हैं और छांगुर बाबा और गिरोह के सदस्यों का काला चिट्ठा मीडिया और सरकार के सामने रख रहे हैं.

'जमीन कब्जा करने की कोशिश की'

छांगुर बाबा और उसके गिरोह से पीड़ित एक विधवा महिला रहबरी खातून रब्बानी, जो कि डॉ गुलाम रब्बानी की विधवा है, ने बताया था कि वह भी छांगुर बाबा और उसके गिरोह की सताई हुई हैं.उनके साथ ही उनके भतीजे खान अजहरुद्दीन ने बताया कि छांगुर बाबा के गिरोह के सदस्यों ने ना केवल हमारी जबरन जमीन कब्जा करने की कोशिश की, बल्कि हमारे पुराने घर पर ताला भी लगा दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com