विज्ञापन

सॉफ्टवेयर से बनाता था छात्राओं का अश्लील वीडियो... हाथरस के 'अय्याश' प्रोफेसर को पुलिस ने दबोचा

Hathras Professor Case : हाथरस के प्रोफेसर रजनीश कुमार ने न जाने कितनी महिलाओं के साथ यौन शोषण किया और उनके अश्लील वीडियो बनाए.

सॉफ्टवेयर से बनाता था छात्राओं का अश्लील वीडियो... हाथरस के 'अय्याश' प्रोफेसर को पुलिस ने दबोचा
हाथरस:

हाथरस पुलिस ने महिलाओं के साथ अश्लील वीडियो बनाने वाले और उन्हें ब्लैकमेल करने वाले प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक कई साल पहले एक महिला के साथ यौन संबंध बनाने का वीडियो वेब केम पर गलती से रिकॉर्ड हो गया. वहीं, से प्रोफेसर ने ब्लैकमेल करने का काम शुरू किया और फिर आरोपी ने न जाने कितनी महिलाओं के साथ अश्लील वीडियो बनाए और उन्हें ब्लैकमेल किया.

हाथरस के प्रोफेसर रजनीश कुमार ने न जाने कितनी महिलाओं के साथ यौन शोषण किया और उनके अश्लील वीडियो बनाए. जब ये वीडियो वायरल हुए और पुलिस और महिला आयोग को एक गुमनाम शिकायत मिली तो इसके खिलाफ जांच शुरू हुई. बीते 13 मार्च को हाथरस पुलिस ने अपनी तरफ से इसके खिलाफ केस दर्ज किया और अब आखिकार इसे प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया.

गुमनाम चिट्ठी और पैन ड्राइव से खुला राज!
एनडीटीवी को भी कुछ दिन प्रोफेसर रजनीश के बारे में एक गुमनाम चिट्ठी और पैन ड्राइव मिली थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी कॉलेज की छात्राओं और कर्मचारियों के साथ अच्छे नंबर देने ,पास कराने ,नौकरी देने का झांसा देकर उनके साथ गलत कमा करता था और उनका अश्लील वीडियो बनाता था.

पुलिस के मुताबिक रजनीश की शादी 1996 में हुई थी. उसके कोई संतान नहीं हो रही थी. 2001 में रजनीश की नियुक्ति बागला डिग्री कॉलेज में अध्यापक के तौर पर हुई. 2008 में उसने दूसरी शादी की कोशिश की, जिस लड़की से शादी की बात चल रही थी उससे रजनीश ने शारीरिक संबंध बनाए. उस वक्त कंप्यूटर का वेब कैमरा ऑन था और गलती से घटना रिकॉर्ड हो गई. जब रजनीश से बाद में कंप्यूटर खोला और वीडियो देखा जो उसे आइडिया आया, महिलाओं को ब्लैकमेल करने का और उनके साथ संबंध बनाने का.

इसके बाद रजनीश ने 8 से ज्यादा महिलाओं का यौन शोषण किया. इस दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग करने कैसे उसने कंप्यूटर पर खास तरह का सॉफ्टवेयर भी डाला था. आरोपी प्रोफसर के मोबाइल फोन से 65 से ज्यादा वीडियो मिले हैं. कुछ वीडियो उसने पोर्न साइट पर भी अपलोड किए हैं. 50 साल का प्रोफेसर बागला डिग्री कॉलेज में भूगोल पढ़ाता और उसे 2024 में चीफ प्रॉक्टर भी बना दिया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com