विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2021

UP : बुजुर्ग दंपति ने की खुदकुशी, मरने से पहले सुसाइड नोट में लिख गए रिश्तेदारों का नाम

घर के अंदर दोनों की लाश मिली है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

UP : बुजुर्ग दंपति ने की खुदकुशी, मरने से पहले सुसाइड नोट में लिख गए रिश्तेदारों का नाम
बुजुर्ग दंपति ने नशीला पदार्थ खाकर की खुदकुशी ( प्रतीकात्मक फोटो)
ग्रेटर नोएडा:

बीती रात ग्रेटर नोएडा ( Greater Noida ) के सूरजपुर में खुदकुशी का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि बीती रात सूरजपुर के पैरामाउंट गोल्फ सोसाइटी में बुजुर्ग दंपति ने नशीला पदार्थ खा कर खुदकुशी कर ली. घर के अंदर दोनों की लाश मिली है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.  मृतक का नाम  सत्येंद्र सिंह निझावन (उम्र 5 8 साल)  और  पत्नी का नाम जसवंत कौर  (उम्र 56 साल) है.

दिल्ली: होटल मालिक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से सुपारी देकर कराया था मर्डर

मृतकों के बेटे डॉक्टर तरनप्रीत सिंह निझावन उर्फ तनु ने पुलिस को सूचना दी है. मृतकों के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. ये दंपति मूल रूप से दिल्ली के कृति नगर के रहने वाले थे. कुछ दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा में शिफ्ट किया था. कृति नगर वाले घर को लेकर विवाद चल रहा था. इसलिए काफी दिनों से परेशान चल रहे थे. पुलिस की माने तो सुसाइड नोट में रिश्तेदारों का नाम भी लिखा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 
 

हेल्‍पलाइन :

1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com

2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: