उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा के दौरान एसपी और उनके पीआरओ पर गोली चलाने वाले बदमाश को रोपी के पास से तमंचा एवं कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, संभल में हिंसा की घटना के बाद दिल्ली में छिपकर रह रहा था आरोपी, पुलिस का दबाव बनने के बाद संभल की कोर्ट में सरेंडर करने की मंशा से संभल आया था लेकिन खबर लगते ही नखासा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वह तमंचा भी बरामद कर लिया जिससे हिंसा के दौरान फायरिंग की गई थी.
आरोपी का नाम शाजेब उर्फ शहबाज उर्फ टिल्लन है. संभल हिंसा के बाद भागकर वह दिल्ली में छिपकर रह रहा था. पुलिस ने गुरुवार को सूचना मिलने पर ठंडी कोठी मार्ग से गांव कल्याणपुर चौराहे की ओर से गिरफ्तार कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं