विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2017

चित्रकूट में भाजपा की हार पर अखिलेश का निशाना, कहा - गुजरात में भी यही नजारा दिखेगा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट जैसा नजारा गुजरात विधानसभा चुनाव में भी नजर आएगा.

चित्रकूट में भाजपा की हार पर अखिलेश का निशाना, कहा - गुजरात में भी यही नजारा दिखेगा
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)
  • अखिलेश बोले, यह बीजेपी के प्रति लोगों में बढ़ते अविश्वास का संकेत
  • कहा- यही नजारा गुजरात विधानसभा चुनाव में भी नजर आएगा
  • चित्रकूट उपचुनाव में कांग्रेस के निलांशु चतुर्वेदी ने मारी बाजी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के चित्रकूट उपचुनाव में भाजपा की हार इस पार्टी के प्रति लोगों में बढ़ते अविश्वास और उनके प्रतिरोध का संकेत है. उन्होंने कहा कि यही नजारा गुजरात विधानसभा चुनाव में भी नजर आएगा.

यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह को लगा झटका, चित्रकूट उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी

सपा नेता ने भाजपानीत केंद्र सरकार पर जीएसटी और नोटबंदी को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इनकी सच्चाई अब लोगों के सामने आ रही है. अखिलेश ने कहा, 'चित्रकूट में भाजपा की हार हवा के रुख का संकेत है. लोग अब जीएसटी और नोटबंदी की हकीकत समझ गए हैं. नतीजा लोगों में भाजपा के प्रति बढ़ते अविश्वास का संकेत है. भाजपा की हार की यह हवा अब गुजरात पहुंचेगी.

VIDEO : चित्रकूट उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी


चित्रकूट विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस के निलांशु चतुर्वेदी ने भाजपा के शंकर दयाल त्रिपाठी को 14133 मतों से हराया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com