
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की रविवार को बैठक हुई. इसमें भविष्य की योजनाओं पर गहन विचार विमर्श हुआ और मंदिर निर्माण को लेकर हुए अब तक के कामकाज की जानकारी दी गई. वहीं आगे की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया.

मणिराम छावनी में हुई इस बैठक के बाद ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि ट्रस्ट के गठन से अब तक के पांच सालों में ट्रस्ट ने विभिन्न मदों में सरकार की विभिन्न एजेंसियों को 396 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. इसमें जीएसटी, टीडीएस,रायल्टी, नक्शा बनवाई, भूमि क्रय की स्टाम्प ड्यूटी और बिजली बिल समेत अन्य तरह के भुगतान हैं.

उन्होंने बताया कि शेषावतार मंदिर में चालीस प्रतिशत काम हुआ है. संत तुलसीदास मंदिर पूर्ण होकर प्रतिमा स्थापन हो चुका है. रामनवमी को मानस जयंती पर लोकार्पण के पश्चात श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. बाकी मंदिरों में अक्षय तृतीया पर मूर्ति स्थापना की योजना है. न्यास महामंत्री ने चढ़ावे में रामलला को मिली 944 किलो चांदी को टकसाल में डलवाने और सिल्लियों का रूप देकर बैंक लाकर में रखवाने के बारे में भी जानकारी दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं