
- प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर सात आठ पर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने ऑन ड्यूटी रेलकर्मी अमित कुमार पटेल की हत्या की
- हमलावर ने लोहे की रॉड से अमित कुमार पटेल के सिर पर हमला किया, जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया
- घटना के दौरान बीच बचाव करने आए आरपीएफ के हेड कांस्टेबल माधव सिंह पर भी हमलावर ने हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए
प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन पर बुधवार रात एक बड़ी और दर्दनाक घटना सामने आई है. बताया जा है कि मानसिक रूप से एक विक्षिप्त युवक ने ऑन ड्यूटी रहे एक रेलकर्मी की बेहरहमी से हत्या कर दी.यही नहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद विक्षिप्त हमलावर युवक ने प्लेटफार्म पर आ रही एक ट्रेन के सामने कूदकर खुद भी आत्महत्या कर ली. इस घटना में बीचबचाव करने आए रेलवे पुलिस फ़ोर्स का एक हेड कांस्टेबल भी घायल हुआ है. फिलहाल इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. ऑन ड्यूटी हुई रेलकर्मी की हत्या से सनसनी फैल गई है. वहीं जीआरपी और आरपीएफ अपने स्तर से पूरी घटना की जांच करने में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि एनसीआर डिवीजन के प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7/8 पर बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे आउटर एरिया पर एक विक्षिप्त युवक ने रेलकर्मी की हत्या कर सनसनी फैला दी. हमलावर ने लोहे की रॉड से 25 वर्षीय रेलकर्मी अमित कुमार पटेल के सिर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी. घटना में बीच बचाव में पहुंचे 55 वर्षीय आरपीएफ के हेड कांस्टेबल माधव सिंह पर भी हमलावर ने जानलेवा हमला किया है जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक रेलकर्मी अमित पटेल मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले थे और 2019 में उनकी जॉइनिंग ग्रुप D में हुई थी. मृतक रेलकर्मी अमित पटेल कैरीज एंड वैगन (सी एंड डब्ल्यू) विभाग में मैकेनिकल हेल्पर के पद पर कार्यरत थे. उनकी ड्यूटी बुधवार को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म 7/8 पर थी. रात में करीब 9.30 बजे आउटर की ओर से रॉड लिए एक युवक अचानक आया और अमित पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई.
इतनी बड़ी घटना से हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि जब लोगों ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की तो हमलावर ने पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. वहीं इस घटना के समय मौके पर मौजूद राजेश यादव ने बताया कि एक व्यक्ति अचानक से आया था और ऑन ड्यूटी रेलकर्मी अमित पटेल पर ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी.
इस घटना के बाद फिलहाल प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म पर लगे तमाम सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है कि कैसे ये पूरी घटना घटी है. प्रयागराज के जीआरपी एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि एक विक्षिप्त व्यक्ति ने रेलकर्मी अमित पटेल पर उनके सिर पर हमला किया जिससे उनकी मौत हो गई है और आरपीएफ के हेड कांस्टेबल माधव सिंह पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर ने पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर अपनी भी जान दे दी है. फिलहाल हमलावर की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इस घटना की पुलिस गहनता से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं. मृतक रेलवे कर्मी अमित कुमार पटेल और अज्ञात हमलावर के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं