विज्ञापन

रायबरेली और मथुरा एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत

रायबरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार बाइक के आपस में टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं मथुरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में भी तीन लोगों की मौत हो गई.

रायबरेली और मथुरा एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत
दो सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत

रायबरेली और मथुरा में अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई है. रायबरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार बाइक के आपस में टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक आपस में टकराने के बाद घटनास्थल पर मौजूद खंभे से भी टकरा गई. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है. 

हादसे में दो चचेरे भाईयों की मौत

यह घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बहाई के पास की है. बताया जा रहा है तीन मृतकों में दो चचेरे भाई थे. युवाओं के मौत के बाद उनके घर में मातम का माहौल है. मृतक सरेनी थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इन युवकों ने कुछ ही दिन पहले नई बाइक ली थी. इसके बाद रविवार रात में यह तीन युवक दो बाइक पर सवार होकर अपने मित्र के घर जाने के लिए निकले थे. सुबह जब दुर्घटनास्थल पर यह तीनों मृत अवस्था में मिले तो मौत के कारणों के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी.

आगरा से नोएडा जाते वक्त हुआ हादसा

इसके अलावा एक और भयंकर सड़क हादसे में मथुरा एक्सप्रेस-वे पर भी तीन लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक कार वैगनार कार में सवार 5 लोग आगरा से नोएडा की ओर जा रहे थे. जहां आगे चल रहे वाहन से टकराने से यह दुर्घटना हुई है. हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच मुश्किल से तीनों मृतकों के शव को कार से बाहर निकाला. यह यमुना एक्सप्रेस-वे माइल स्टोन 110 की घटना है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
करवाचौथ के दिन पति को छोड़, पत्नी ने रचाया दूसरा ब्याह, जानें क्या रही वजह
रायबरेली और मथुरा एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत
तिरुपति के बाद अब वृंदावन के प्रसाद पर भी उठे सवाल, डिंपल यादव ने कहा जांच हो
Next Article
तिरुपति के बाद अब वृंदावन के प्रसाद पर भी उठे सवाल, डिंपल यादव ने कहा जांच हो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com