विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2019

उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने की घटना को लेकर प्रियंका गांधी ने अमित शाह और CM योगी पर साधा निशाना

प्रियंका ने आरोप लगाया कि ‘दोनों ने साफ-साफ झूठ बोला कि उप्र में कानून-व्यवस्था दुरुस्त हो चुकी है.’ उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कल देश के गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ-साफ झूठ बोला कि राज्य की क़ानून व्यवस्था दुरुस्त हो चुकी है.’

उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने की घटना को लेकर प्रियंका गांधी ने अमित शाह और CM योगी पर साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)
  • कहा- दोनों ने साफ-साफ झूठ बोला कि उप्र में कानून-व्यवस्था दुरुस्त हो चुकी
  • भाजपा नेताओं को भी अब फर्जी प्रचार से बाहर निकलना चाहिए
  • पीड़िता को पांच लोगों ने कथित तौर पर जिंदा जलाने की कोशिश की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक बलात्कार पीड़िता को कथित तौर पर जिंदा जलाने के प्रयास की घटना को लेकर बृहस्पतिवार को गृह मंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘दोनों ने साफ-साफ झूठ बोला कि उप्र में कानून-व्यवस्था दुरुस्त हो चुकी है.' उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कल देश के गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ-साफ झूठ बोला कि राज्य की क़ानून व्यवस्था दुरुस्त हो चुकी है.'

उन्नाव: सुनवाई के लिए कोर्ट जा रही थी रेप पीड़िता, गांव के बाहर आरोपी ने केरोसिन छिड़क जिंदा जलाया

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हर रोज ऐसी घटनाओं को देखकर मन में रोष होता है. भाजपा नेताओं को भी अब फर्जी प्रचार से बाहर निकलना चाहिए.' गौरतलब है कि उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में बलात्कार की एक पीड़िता को पांच लोगों ने कथित तौर पर जिंदा जलाने की कोशिश की.

10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र ने दस साल की बच्ची से किया बलात्कार

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना के वक्‍त पीड़िता अपने मुकदमे की पैरवी की खातिर रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा स्‍टेशन जा रही थी तभी गौरा मोड़, बिहार मौरांवा मार्ग पर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया.

VIDEO: उन्नाव: रेप पीड़िता को केरोसिन छिड़क जिंदा जलाया, सभी 5 आरोपी गिरफ्तार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com