विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2020

प्रियंका गांधी ने CM योगी को लिखी चिट्ठी, गाज़ियाबाद के कथित गुमशुदा व्यवसायी का मुद्दा उठाया

प्रियंका ने  उत्तर प्रदेश में अपराध की कुछ हालिया घटनाओं के मद्देनजर मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा कि वह कानून-व्यवस्था ठीक करें क्योंकि जनता परेशान है.

प्रियंका गांधी ने CM योगी को लिखी चिट्ठी, गाज़ियाबाद के कथित गुमशुदा व्यवसायी का मुद्दा उठाया
बढ़ते आपराधिक मामलों पर यूपी सीएम को लगातार निशाना बना रही हैं प्रियंका गांधी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर हैं. प्रियंका ने  उत्तर प्रदेश में अपराध की कुछ हालिया घटनाओं के मद्देनजर मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा कि वह कानून-व्यवस्था ठीक करें क्योंकि जनता परेशान है. इसके साथ ही उन्होंने ग़ाज़ियाबाद के कथित गुमशुदा व्यवसायी का भी मुद्दा उठाया है.  प्रियंका ने अपनी चिट्ठी में प्रदेश में कानून-व्यस्था की स्थिति लगातार बिगड़ने का दावा करते हुए यह भी कहा कि आपराधिक घटनाओं में सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित करने की जरूरत है.

पत्र में कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘कानपुर, गोंडा, गोरखपुर की घटनाएं आपके संज्ञान में होंगी. मैं गाजियाबाद के एक परिवार की पीड़ा की तरफ आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहती हूँ. मेरी इस परिवार से बात हुई है.' उन्होंने कहा, ‘गाजियाबाद के व्यवसायी विक्रम त्यागी लगभग एक महीने से गुमशुदा हैं. परिवार की आशंका है कि उनका अपहरण हो गया है. बार-बार आग्रह के बाद भी पुलिस-प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. दो दिन पहले हमारी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल उनके परिजनों से भी मिला था. वे बहुत ही परेशान हैं.'ॉ

यह भी पढ़ें: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा - उत्तर प्रदेश में बढ़ता जा रहा है ‘जंगलराज'

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आग्रह किया कि इस परिवार की मदद की जाए और पुलिस अधिकारियों को सख़्ती से निर्देशित करें कि पूरी तरह से उनकी सहायता की जाए. उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अपहरण की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. इस समय इन मामलों के प्रति पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि पूरी मुस्तैदी और दक्षता से कार्यवाही करें.' प्रियंका ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया, ‘प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक करें. जनता परेशान है.'

इसके पहले सोमवार को प्रियंका ने ट्विटर पर भी सीएम योगी को निशाना बनाया था. उन्होंने कहा था कि राज्य में ‘जंगलराज' बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार दिखावे के लिए तबादले के अलावा कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘क्या उत्तर प्रदेश के मुखिया ने खबरें देखना छोड़ दिया है? क्या गृह विभाग में बैठे लोगों के सामने ये खबरें नहीं जाती? उप्र में हर दिन गुंडाराज के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं.'' कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘ मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र (गोरखपुर) में अपहरण की घटना घटी है. कासगंज में हत्याकांड. लेकिन दिखावे के लिए कुछ तबादलों के अलावा और कुछ होता ही नहीं है. जंगलराज बढ़ता जा रहा है.'

Video: उत्तर प्रदेश में एक दिन में एक लाख टेस्ट?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय नागरिक की मौत, दूसरा लापता, तलाश जारी
प्रियंका गांधी ने CM योगी को लिखी चिट्ठी, गाज़ियाबाद के कथित गुमशुदा व्यवसायी का मुद्दा उठाया
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Next Article
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com