विज्ञापन

Mahakumbh 2025: अब 12 बरस बाद लौटेगा कुंभ, लौटेंगे श्रद्धालु, लौटेगी रौनक... 'बारात' की विदाई के बाद खाली पड़ा जनवासा

प्रयागराज में आनंद भवन के पास पान की दुकान पर खडे़ एक चाचा ने कहा- " अब कौन पूछेगा संगम किधर है. अब किसको बताएँगे नागवसुकी मंदिर कैसे जाना है. प्रयागराज जंक्शन कितना दूर है. सवा महीने ये सब हमारी दिनचर्या का हिस्सा था. पर अब समय काटे नहीं कटेगा.

Mahakumbh 2025: अब 12 बरस बाद लौटेगा कुंभ, लौटेंगे श्रद्धालु, लौटेगी रौनक... 'बारात' की विदाई के बाद खाली पड़ा जनवासा
महाकुंभ मेले की समाप्ति के बाद प्रयागराज अब सूना-सूना नजर आ रहा है.

Prayagraj Mahakumbh 2025: 45 दिन तक जहां देश-विदेश से जुटे श्रद्धालुओं का सैलाब था, आज वहां चप्पे-चप्पे पर मेला उजड़ने का दर्द नजर आ रहा है. बात प्रयागराज महाकुंभ की हो रही है. जहां 26 फरवरी को महाकुंभ मेले की समाप्ति के बाद हालात अब धीरे-धीरे सामान्य दिनों जैसे हो रहे हैं. हालांकि संगम नगरी में अभी भी कई श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन अब कुंभ मेले जैसी रौनक नहीं है. और यह लाजिम भी है. यहां सवा महीने के मेले में दुनिया भर के श्रद्धालु करोड़ों की संख्या में पहुंचे. अब मेला नहीं बचा है तो बस उसकी रौनक याद रह गई है. तंबुओं का शहर अब उदास हैं! यही त्रिवेणी थी, यहीं तंबुओं की कतार थी, संतों का जमावड़ा था, श्रद्धालुओं का रेला था. लेकिन अब कुछ नहीं बचा हैं. 45 दिन में 66.30 करोड़ लोग आए और लौट गए. लेकिन जीवन का संगम अब अकेला-उदास सा है.

महाकुम्भ खत्म, चमक गायब 

जिस संगम द्वार पर तिल रखने तक की जगह नहीं थीं आज वहां गाड़ियां दौड़ रहीं है. महाकुंभ के दौरान 45 दिन तक यहां पैदल चलने तक की जगह नहीं थी. जहां देखों वहां श्रद्धालुओं का सैलाब, केशरिया रंग के वस्त्र पहने साधु संत और भीड़ को नियंत्रित करते हुए पुलिसकर्मी नजर आते थे. लेकिन आज वो सब नहीं दिख रहा है. गाड़ियां चल रही हैं, लोग आ रहे हैं लेकिन वो चमक गायब है.

Latest and Breaking News on NDTV

अब 12 बरस बाद लौटेगी रौनक 

अब ऐसा लग रहा हैं मानों वे 45 दिन जैसे जादू भरे थे. लोग खिंचे चले आ रहे थे. वे नदी में उतरते थे, नदी उनमें उतरती थी- जैसा सारा संसार इसी त्रिवेणी में समा गया हो. प्रयागराज अपनी सारी शक्ति से सबके स्वागत में लगा रहा. अब प्रयागराज में कुंभ वाली रौनक फिर 12 बरस बाद यानी कि 2037 में लौटेगी. अभी दो साल बाद 2027 में नासिक में कुंभ मेले का आयोजन होगा. जिसकी तैयारी शुरू हो गई है. 

Latest and Breaking News on NDTV

महाकुम्भ के दौरान सबसे अधिक भीड़ संगम पर थी, लेकिन अब वैसी भीड़ नजर नहीं आ रही. प्रयागराज का महत्व है तो लोग आ रहें और स्नान कर रहे लेकिन वो चमक नहीं है. हालांकि संगम सन्नाटे में नहीं है. लोग अब भी आ रहे हैं- खुश भी हैं कि अब उन्हें भीड़ का सामना नहीं करना पड़ रहा. तारीख़ों के परे एक कुंभ सबके भीतर बसता है.

"महाकुंभ में भीड़ की वजह से नहीं आए"

नागपुर से संगम स्नान करने आये विनय मिश्रा डुबकी लगाकर खुश हैं. उनका कहना है कि हमारे लिए ये मेला ही है. उस वक्त भीड़ की वजह से नहीं आए थे. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर हुई घटना से डर भी लगने लगा था इसलिए कुंभ खत्म होने के बाद आने का प्लान बनाया. हमें अभी बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन वो भीड़ नहीं हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

बगल में खडे संतोष पांडेय परिवार संग अहमदाबाद से नहाने आए हैं. उन्होंने तपाक से कहा कि कुंभ के हिसाब से कुछ लोग हैं अभी लेकिन अनुभव सामान्य ऐसा हो रहा है. इतने में 70 वर्षीय राजन लाल मिश्रा बोले, "बेटा भीड़ में बड़े बुजुर्गों के लिए परेशानी थी इसलिए हम लोग समय का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब भी सब कुछ देख कर बहुत अच्छा लग रहा है. मोदी-योगी ने कुंभ को दिव्य-भव्य बना दिया.

घाटों से भीड़ गायब, पांटून पुल पर इक्का-दुक्का लोग दिखे 

वहीं, मेला खत्म होने से कई जगहों पर सन्नाटा है. घाटों से भीड़ गायब है, पांटून पुल पर इक्का-दुक्का लोग नजर आ रहे तो वहीं मेले में सबसे आकर्षण का केंद्र रहा अखाड़ा मार्ग मानों उदास होकर बैठ गया है. जहां कभी साधु संतों के शिविर में भीड़ थी वहां अब सन्नाटा है और धूल दिख रही है. कुछ कैंप बचे हैं तो उनके सामान निकालने के लिए ट्रेक्टर खड़े दिख रहे हैं. सड़क पर लगी दुकान भी अब हटा दी गई हैं. टेंट भी उखड़ने लगे हैं. कुल मिलाकर सवा महीने गुलजार रहने वाला अखाड़ा मार्ग की अब चमक फीकी हो चुकी है.

Latest and Breaking News on NDTV

सबकुछ 12 बरस के लिए खत्म हो गया...

मेला लगा रहा तो लोग भी लगे रहे. सफाई करने वालों को सांस लेने की फुरसत नहीं मिलती होगी. दुकानदार सामान दिखाते-बेचते थक जाते होंगे. लेकिन अब समय ही समय है, बीते समय की याद है, कहीं मायूसी है तो कहीं खुशी, कहीं तसल्ली तो उदासी है. संगम नोज पर सफाई करने वाले रंगा बंसल कहते हैं, " हम तो 12 मासी यहाँ यहीं काम करते हैं लेकिन जो रौनक मेले में थीं वो अब गायब हो गईं है. मेला में बहुत अच्छा लगता था इसकी जितनी बड़ाई करें वो कम हैं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है मानों सबकुछ 12 बरस के लिए खत्म हो गया. " बगल में खड़े स्वछताकर्मी सागर बंसल ने कहा, "बहुत अच्छा लगा मेला. मुख्यमंत्री ने जो बोनस और मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया उससे बहुत खुशी है."

"अब कोई दूसरा मेला देखेंगे "

तभी पीछे से आवाज आती है, " ये लाल माइक वाले बाबू. डिब्बा लेते जाओ... जल भरने के काम आएगा." मैंने पीछे देखा तो सरपत पर बैठी विमला देवी (68) अपने दुकान पर उदास बैठी नजर आई. "मैंने कहा दादी क्या हो गया तो बोली अब दुकानदारी अब ढीली हो गई. मेले के दौरान अच्छी कमाई होती थी. पहले एक दिन में 8 से 10000 की कमाई होती थी. अब दुकानदारी डाउन हो जाएगी हजार डेढ़ हजार मिल जाए तो बड़ी बात है. भीड़ कम होने से अब अच्छा भी नहीं लग रहा है रुखड़ा रुखड़ा सा हो जाएगा."

Latest and Breaking News on NDTV

कुछ ही कदम पर उन्नाव के सलीम चाचा जमीन पर माला की दुकान लगाकर बैठे थे. मैंने पूछा चाचा उदास क्यों हो? तो कहे क्या करूँ.. मेला था तो 2-3 हजार कमा लेता था लेकिन अब हजार रुपये भी मिलना मुश्किल है. मेला ऐसा ही होना चाहिए. अब कोई दूसरा मेला देखूंगा. "

Latest and Breaking News on NDTV

ठीक बगल में यूपी के सीतापुर निवासी मोहम्मद शहंशाह की दुकान थी. शहंशाह जमीन पर चूड़ी बेच रहे थे. माइक देखकर बोले, " दुकान की हालत ठीक नहीं है. पहले पर दिन 8 से ₹10000 कमाई होती थी. अब ₹3000 तक ही मुश्किल से हो पाता है. "

मेला भले ही 13 जनवरी से शुरू हुआ था लेकिन पुलिस जवानों की ड्यूटी पहले से ही लगा दी गई थीं.ऐसे में थकान भरी ड्यूटी से आराम मिलने से वह खुश तो है लेकिन मेले की रौनक गायब होने से उनके चेहरे भी उदास हैं . हालांकि उनके चेहरे पर इस बात का सुकून है कि सरकार ने उनके काम को सराहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

"सब कुछ उजड़ता देख दुख होता है, मेला फिर लगेगा तो फिर आऊंगा"

आगे बढ़ा तो पांटून पुल नंबर 4 पर दो सिपाही वर्दी में दिखे. आज वो ना गाड़ी रोक रहे थे और ना ही गुस्सा हो रहे थे... बस चुपचाप बैठकर सब देख रहे थे.. मैने पूछा क्या हुआ? क्यों उदास हैं तो माइक और कैमरा देखकर घबरा गए... मैंने कहा भईया डरिये मत.. मैं बस ऐसे ही आया हूं. तो लम्बी सांस लेटे हुए मऊ के गिरीश यादव बोले, "सर, पहली बार मेरी ड्यूटी महाकुंभ में लगी थी. मेले की भीड़भाड़ को देखकर बहुत अच्छा लगता था. लेकिन अब बहुत निराशा टाइप फीलिंग आ रही है. अब सारी रौनक खत्म हो गई. उस वक्त थोड़ी परेशानी तो रहती थी लेकिन अच्छा बहुत लगता था." तभी बगल में खड़े राजस्थान भरतपुर के सुरेंद्र सिंह ने कहा, " 2 महीने का समय हो गया ड्यूटी करते हुए. पहली बार आया हूं ऐसा मिला कहीं नहीं देखा. आज भीड़ नहीं है तो सुनसान सा लग रहा है. सब कुछ उजड़ता देख दुख होता है. मेला फिर लगेगा तो फिर आऊंगा ड्यूटी करने. " 

दोनों सिपाहियों ने चलते-चलते सीएम योगी को धन्यवाद दिया और कहा, "मुख्यमंत्री ने हम लोगों के लिए सब कुछ दिया. हमें बहुत खुशी मिलती है. "

Latest and Breaking News on NDTV

हालांकि ये सूनापन सिर्फ संगम क्षेत्र में ही नहीं बल्कि प्रयागराज शहर में भी देखने को मिल रही है.ऐसा लग रहा है जैसे पूरा प्रयागराज कुछ ख़ाली हो गया है. लोगों को लग रहा है कि 45 दिन रुकी बारात विदा हो गई, ख़ाली जनवासा बचा है. बैरहना, बालसन और मेडिकल चौराहे पर अब जाम नहीं हैं. तुलारामबाग, लीडर रोड, बक्शी बांध, अल्लापुर की सड़कों पर सुस्ती नजर आ रही हैं तो वहीं यूनिवर्सिटी रोड मानों शांत हो गई है. 

"अब कौन पूछेगा संगम किधर है, स्टेशन कितना दूर हैं?"

नागपुर से आये अपने मित्र को संगम स्नान कराने आये हाई कोर्ट के अधिवक्ता सुनील मिश्रा आनंद भवन के सामने पान खा रहे थे. हमको देखकर बोले- रिपोर्टर साहब... अब मेला खत्म तो आप क्या कर रहे हैं. मैंने कहा प्रयागराज वासियों का मन टटोल रहा हूं कि अब कुंभ खत्म होने के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

तो वो बोले, "अगर एक शब्द में पूछेंगे तो जैसे घर में कोई शादी का उल्लास हो. लेकिन शादी के उल्लास के बाद जब बारात विदा हो जाती है. उसके बाद जैसे लगता है 2 दिन तक अब क्या काम बचा है. वही स्थिति हम लोगों को लग रही है. प्रयागराज में बहुत हर्षोल्लास का माहौल था और यहां पर आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियां थी उससे हम लोगों को बहुत आनंद आ रहा था. कुछ दिक्कत तो थी, लेकिन उन समस्याओं से जब तुलना करेंगे तो जो सांस्कृतिक अध्यात्म की अनुभूति हुई वो बहुत ऊपर है."

बगल में खड़े चाचा बोल- " अब कौन पूछेगा संगम किधर है. अब किसको बताएँगे नागवसुकी मंदिर कैसे जाना है. प्रयागराज जंक्शन कितना दूर है. सवा महीने ये सब हमारी दिनचर्या का हिस्सा था. पर अब समय काटे नहीं कटेगा. महकुम्भ ने प्रयागराज का नाम पूरे विश्व को बता दिया. "

लेकिन जीवन का चक्र यही है. कुंभ आता है, लौट जाता और फिर आता है. धीरे-धीरे लोग अपनी ज़िंदगी में रम जाएंगे, भूल जाएंगे कि डेढ़ महीने कुंभ हुआ था.फिर 12 बरस बाद, कुंभ लौटेगा, रौनक लौटेगी, देवता लौटेंगे, श्रद्धालू लौटेंगे और दुनिया लौटेगी.

यह भी पढ़ें - MahaKumbh 2025: कल तक रौनक से गुलजार था संगम तट, अब सब सूना-सूना-सा... कुंभ के बाद क्या हैं प्रयागराज के हालात?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: