विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2017

उत्तर प्रदेश : ड्यूटी से लौट रहे सिपाही को गोली मारी

अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि कांस्टेबल मोहन (40) अलविदा नमाज की ड्यूटी पर मदईपुर गया था.

उत्तर प्रदेश : ड्यूटी से लौट रहे सिपाही को गोली मारी
पीड़ित कांस्टेबल नमाज के दौरान लगी ड्यूटी के बाद थाने जा रहा था. ( प्रतीकात्मक फोटो)
  • ड्यूटी से लौट रहा था कांस्टेबल
  • रास्ते में बैठे बदमाशों से की थी पूछताछ
  • हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेड रेफर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से बीस किलोमीटर दूर थाना मान्धाता इलाके के गांव मदईपुर सुबरनी के पास शुक्रवार की दोपहर बदमाशों की गोलीबारी के दौरान एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि कांस्टेबल मोहन (40) अलविदा नमाज की ड्यूटी पर मदईपुर गया था. नमाज के बाद वह थाना आ रहा था कि मदईपुर सुबरनी के बीच कुछ सन्दिग्ध युवक बैठे थे. मोहन के पूछताछ करने पर उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. गोली लगने से मोहन गंभीर रूप से घायल हो गया.

अग्रवाल के अनुसार, मोहन को उपचार हेतु स्थानीय चिकित्सालय लाया गया ,जहाँ चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना की जांच और आरोपियों की तलाश जारी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com