 
                                            उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश में सड़कों पर आरती करने या नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने यह आदेश दिया है. सिंह के अनुसार सार्वजनिक जगहों पर ऐसा कुछ नहीं करने की अनुमति दी जा सकती है जिससे यातायात और सामान्य जीवन बाधित हो. डीजीपी सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि धार्मिक स्थानों पर जब भी नमाज या आरती की व्यवस्था हो तो उसमें कोई भी व्यक्ति सड़कों पर नहीं आना चाहिए ताकि यातायात बाधित न हो. उन्होंने कहा कि यह निर्देश प्रदेश के सभी जनपदों में लागू होगा.
अमेठी में रिटायर्ड फौजी की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार
सिंह ने कहा, इस बात के मौखिक निर्देश में हमने कहा है कि पीस कमेटी की मीटिंग बुलाकर आपसी सौहार्द का वातावरण बनाकर इस प्रकार की कार्रवाई शुरू की जाए. मैं समझता हूं कि हमारा यह प्रयोग सफल होगा.'
कोर्ट में पेशी के दौरान गैंगस्टर से मिली कॉन्स्टेबल, फिर हुआ प्यार, इसके बाद...
गौरतलब है कि पिछले दिनों राज्य के अलीगढ़ और मेरठ जिले में पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए सड़कों पर धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी थी.
Video: यूपी में योगीराज है या जंगलराज?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
