विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर डाली, कॉलेज प्रबंधक पर केस दर्ज

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर डाली, कॉलेज प्रबंधक पर केस दर्ज
प्रतीकात्मक फोटो.
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर डालने के आरोप में एक कॉलेज के प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर ही प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाने के चलते एक पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया.

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह राठौर की फरीदपुर कोतवाली में दी गई तहरीर में कस्बे के स्टेशन रोड निवासी डॉक्टर हरिओम सिंह पर एक ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर डालने का आरोप लगाया गया है.

मामले की जांच के दौरान ग्रुप के एडमिन आदेश तिवारी से भी पूछताछ की गई जिसके आधार पर हरिओम सिंह के खिलाफ कल मामला दर्ज किया गया है.

उधर, व्हाट्सएप पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर डालकर उनका मजाक उड़ाने को लेकर पंचायत अधिकारी हिफाजत उल्ला खां को निलम्बित कर दिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, पीएम नरेंद्र मोदी, सोशल मीडिया, व्हाट्स ऐप, आपत्तिजनक फोटो, कालेज प्रबंधक, केस दर्ज, UP, PM Narendra Modi, Social Media, WhatsApp, Objectional Photo, Collage Manager, Case Ragistered
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com