विज्ञापन

फ्लाइओवर बन गइल हो... PM मोदी के भोजपुरी अंदाज पर खुश हो गई रैली में मौजूद भीड़, जमकर बजने लगीं तालियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 3884 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान काशी की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आज सामाजिक चेतना के प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी है. महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जीवन भर नारी शक्ति के हित, उनके आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए काम किया है.

PM Modi Varanasi Visit: आज काशी होकर जो भी जाता है, वो यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रशंसा करता है. PM

वाराणसी:

काशी मेरी है, मैं काशी का हूं... पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 50वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे और काशी के रंग में रंग गए. उनके भाषण में युवा, बुजुर्ग, किसान, ज्योतिबा फुले का जिक्र था, तो भोजपुरी को डोज भी फुल था. पीएम मोदी अक्सर अपने भाषण में स्थानीय भाषा-बोली को जोड़ते रहे हैं, लेकिन काशी में यह कुछ स्पेशल था. उन्होंने भोजपुरी शब्दों को जमकर इस्तेमाल किया. रैली में मौजूद भीड़ भी उनके भोजपुरी स्टाइल पर खूब तालियां बजाती रही.  भाषण के बीच-बीच में PM मोदी ने भोजपुरी को कैसे पिरोया जरा उनके भाषण की नीचे की लाइनों में पढ़िए...

"फुलवरिया का फ्लाइओवर बन गइल हो"

'पहले छोटे छोटे त्योहारों के दौरान भी जाम लग जाता था. किसी को चुनार से शिवपुरी जाना होता तो कई घंटे लग जाते थे.अब फुलवरिया का फ्लाइओवर बन गइल हो...' 

'केहुके गाजीपुर जाइके तो पहले कई घंटा लगत रहल'. अब गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़ हर शहर में जाने का रास्ता चौड़ा हो गया है.

भिखारीपुर और मंडूवाड़ी पर फ्लाइओवर की मांग लंबे समय सो हो रही थी. हमके खुशी हो इहो मांग पूरा हाई जात हो...'

Latest and Breaking News on NDTV

"बनारस, बहुत बदल गया"

काशी की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज काशी होकर जो भी जाता है, वो यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर की, यहां की सुविधाओं की बहुत प्रशंसा करता है. हर दिन लाखों लोग बनारस आते हैं, बाबा विश्वनाथ का दर्शन करते हैं, मां गंगा में स्नान करते हैं. हर यात्री कहता है- बनारस, बहुत बदल गया है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब आपने हमें तीसरी बार आशीर्वाद दिया, तब हमने भी सेवक के रूप में स्नेह स्वरूप अपने कर्तव्य को निभाया है. मेरी गारंटी थी, बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा, इसकी का परिणाम है, आयुष्मान वय वंदना योजना. ये योजना बुजुर्गों के इलाज के साथ ही उनके सम्मान के लिए है...अब इलाज के लिए जमीन बेचने की जरूरत नहीं, अब इलाज के लिए कर्ज लेने की जरूरत नहीं, अब इलाज के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं... आयुष्मान कार्ड से आपके इलाज का पैसा अब सरकार देगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: