PM Modi Varanasi: प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर शुक्रवार को काशी पहुंचे, जहां उन्होंने 3384 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला वाराणसी दौरा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने काशी की जनता को संबोधित किया. इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे. वाराणसी की जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मैं काशी का हूं, काशी मेरी है.
'कुछ लोग सत्ता हथियाने के लिए खेल खेलते हैं ' : वाराणसी में पीएम मोदी #PMModi | #Varanasi pic.twitter.com/OvVJX3vNPb
— NDTV India (@ndtvindia) April 11, 2025

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
- पीएम ने कहा कल हनुमान जन्मोत्सव का पावन दिन है और मुझे संकट मोचन महाराज की काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है.
- हनुमान जन्मोत्सव से पहले काशी की जनता आज विकास का उत्सव मना रही है. पिछले 10 सालों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है.
- काशी ने आधुनिक समय को साधा है, विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में मजबूत कदम रखे हैं.
- पीएम मोदी ने कहा कि काशी अब पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे के केंद्र में है. आज महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती भी है. महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबा फुले ने जीवन भर नारी सशक्तीकरण और समाज कल्याण काम किया.
- उन्होंने कहा पूर्वांचल की अनेक बहनें अब लखपति दीदी बन गई हैं. जहां पहले गुजारे की चिंता थी, वहां अब कदम खुशहाली की तरफ बढ़ रहे हैं. पूरे देश में यह तरक्की दिखाई दे रही है.
- पीएम ने काशी की जनता को संबोधित करते हुए कहा आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है. 10 साल में दूध के उत्पादन में 65 प्रतिश की बढ़ोतरी हुई है.
- पीएम ने कहा पूर्वांचल के 1 लाख किसानों से बनास डेरी दूध ले रही है.
- दिल्ली मुंबई के बड़े-बड़े अस्पताल आज आपके घर के पास आ गए हैं. यही विकास है, जहां सुविधाएं लोगों के पास आती है.
- पिछले 10 सालों में सिर्फ अस्पतालों की गिनती नहीं बढ़ाई है, बल्कि मरीजों की गरिमा भी बढ़ाई है.
- आयुष्मान योजना गरीब भाइयों के लिए वरदान से कम नहीं है. यह इलाज ही नहीं देती, बल्कि इलाज के साथ साथ विश्वास भी देती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं