
बाघ किसी का शिकार करें और उसके बाद उसकी ही हालत खराब हो जाए, ऐसा बहुत कम ही होता है. लेकिन ऐसा हुआ है यूपी के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में. दरअसल पीलीभीत टाइगर रिजर्व से एक बाघ का वीडियो सामने आया है, जिसने अजगर का शिकार किया था. हालांकि अजगर का शिकार करने के बाद बाघ की हालत ही खराब हो गई. बताया गया कि एक बाघ ने अजगर को अपना शिकार तो बना लिया, लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो देखकर हर कोई हैरान रह गया.
सैलानियों ने कैमरे में कैद किया वीडियो
अजगर को खाने के बाद बाघ असहज नजर आने लगा. अजगर को खाने के बाद बाघ ने उलटी कर दी और वो बार-बार बेचैन होकर इधर-उधर घूमता दिखा. घटना पीटीआर के पर्यटन क्षेत्र की पक्की पटरी मार्ग की है. वहां मौजूद सैलानियों ने इस पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
शेर या बाघ को कभी घास खाते न देखा हो तो आज देख लीजिये-
— ऋषभ त्यागी (वशिष्ठ) (@RISHABH79RAAZ) April 18, 2025
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अजगर खाने के बाद असहज हुआ बाघ,उलटी करता नजर आया,
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अजगर खाने से असहज हुआ टाइगर
उलटी करने के बाद बाघ दिखा बेचैन, बेचैनी की हालत में घास खाता दिखा बाघ,
पर्यटकों ने अपने मोबाइल… pic.twitter.com/HGmse4H6Ta
वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने शुरू की निगरानी
वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है. कर्मचारियों ने इलाके में कैमरे लगाकर बाघ की निगरानी शुरू कर दी है, ताकि उसकी सेहत पर नजर रखी जा सके.
बाघ का यह असामान्य व्यवहार वन्यजीव विशेषज्ञों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है. फिलहाल, वन विभाग की टीम हालात पर नजर बनाए हुए है लेकिन वन विभाग के अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.
(पीलीभीत से हरिपाल सिंह की रिपोर्ट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं