विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2016

लोगों को अब नकदी नहीं बल्कि चुनाव का इंतजार : शिवपाल यादव

लोगों को अब नकदी नहीं बल्कि चुनाव का इंतजार : शिवपाल यादव
शिवपाल यादव (फाइल फोटो)
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को कहा कि बैंकों और एटीएम के सामने कतार में लगे लोगों के सब्र का बांध अब टूट चुका है और गुस्से से भरे लोगों को अब नकदी नहीं बल्कि चुनाव का इंतजार है.

शिवपाल ने एक बयान में कहा, ‘नोटबंदी का फैसला लागू हुए एक माह से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन हालात सुधरने की बजाए और भी ज्यादा बदतर हो गये हैं. नौकरीपेशा, किसान, मजदूर और व्यापारी अपना-अपना काम छोड़कर बैंकों और एटीएम के सामने अपने पैसे निकालने के लिए कतारों में लगे हैं.’

उन्होंने कहा कि लाखों दिहाड़ी मजदूर काम ना मिलने के कारण बेरोजगार हो चुके हैं. हजारों की तादाद में मजदूर शहरों में काम ना मिलने के कारण अपने-अपने गांव लौट चुके हैं लेकिन उन्हें गांव में भी कोई रोजगार नहीं मिल रहा है क्योंकि गांव में तो खेती तक के लिए किसानों के पास पैसे ही नहीं है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवपाल यादव, नोटबंदी, कैश की किल्लत, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, Shivpal Yadav, Demonitisation, Cash Crunch, UP Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com