बलिया में कार्यरत हैं पीसीएस अधिकारी. तस्वीर: प्रतीकात्मक
बलिया:
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक पीसीएस अधिकारी और उनके परिवार के खिलाफ उनकी पत्नी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है .
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली में जिले के बैरिया तहसील के उप जिलाधिकारी अरविन्द कुमार , उनके दो भाई घनश्याम तथा सूरज कुमार और मां चिन्ता देवी के खिलाफ दहेज में गाड़ी एवं 25 लाख रुपए की मांग करने, मारने - पीटने , गाली गलौज और धमकी देने के मामले में उप जिलाधिकारी की पत्नी कल्पना ने कल शाम नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. इन दोनों की शादी वर्ष 2011 में हुई थी.
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली में जिले के बैरिया तहसील के उप जिलाधिकारी अरविन्द कुमार , उनके दो भाई घनश्याम तथा सूरज कुमार और मां चिन्ता देवी के खिलाफ दहेज में गाड़ी एवं 25 लाख रुपए की मांग करने, मारने - पीटने , गाली गलौज और धमकी देने के मामले में उप जिलाधिकारी की पत्नी कल्पना ने कल शाम नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. इन दोनों की शादी वर्ष 2011 में हुई थी.
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं