विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 04, 2023

खुद को BJP नेता का भाई बताने वाले शख्स की कार ने रोकी एम्बुलेंस, मरीज की मौत, परिजनों को धमकाया- मिटा दूंगा

आधे घंटे तक एंबुलेंस आगे नहीं बढ़ पाई और सुरेश ने एंबुलेंस में ही तड़पते हुए दम तोड़ दिया. काफी देर बाद जब कार मालिक बीजेपी नेता के भाई अपनी कार को लेने आए तो एंबुलेंस चालक और मृतक परिवार ने मामले में विरोध जताया. जिसके बाद नेता के भाई ने दबंगई दिखाना शुरू कर दिया.

Read Time: 3 mins
खुद को BJP नेता का भाई बताने वाले शख्स की कार ने रोकी एम्बुलेंस, मरीज की मौत, परिजनों को धमकाया- मिटा दूंगा
नेता के भाई काफी देर तक पीड़ित परिवार को डराते धमकाते और गालियां देते रहे.
सीतापुर:

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल दिन शनिवार को सुरेश चंद्र निवासी मोहल्ला तरीनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र को चेस्ट पेन की समस्या के चलते उपचार के लिए सीतापुर जिला अस्पताल में लाया गया था. जहां डॉक्टरों ने बताया कि सुरेश को हार्ट अटैक आया है जिसके चलते सुरेश को आनन-फानन में डॉक्टरों के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से लखनऊ के लॉरी हॉस्पिटल रेफर किया गया. शुरू में इनको एंबुलेंस में बिठाया गया. लेकिन जिला अस्पताल में ही रास्ते में BJP नेता के भाई उमेश मिश्रा अपनी वैगन आर कार रास्ते में खड़ी करके मौके से गायब हो गए.

आधे घंटे तक एंबुलेंस आगे नहीं बढ़ पाई और सुरेश ने एंबुलेंस में ही तड़पते हुए दम तोड़ दिया. काफी देर बाद जब कार मालिक बीजेपी नेता का भाई अपनी कार को लेने आया तो एंबुलेंस चालक और मृतक के परिवार ने मामले में विरोध जताया. इसके बाद नेता की दबंगई सामने आई. इंसानियत को शर्मसार करते हुए बीजेपी नेता के भाई ने खुद को सीतापुर के मिश्रिख क्षेत्र से ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडे का भाई बताया. जिस समय नेताजी गाली गलौज कर रहे थे उस समय पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे. लेकिन नेताजी के जलवे के चलते कोई भी सामने नहीं आया.

काफी देर तक नेताजी के भाई पीड़ित परिवार को डराते धमकाते और गालियां देते रहे. बाद में नेताजी के भाई अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गए. उनका कहना था कि यहां के डीएम और एसपी भी मेरे इशारों पर नाचते हैं खुद को ब्लाक प्रमुख का भाई बताने वाले सत्ता के नशे में चूर भारतीय जनता पार्टी के नेता का वीडियो भी मौके पर उपस्थित किसी व्यक्ति ने बना लिया. वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया जिसके बाद अब पुलिस की भी काफी किरकिरी हो रही है.

ये भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा कदम, UP में अब एक ही चयन आयोग से होंगी सभी शिक्षकों की भर्ती

ये भी पढ़ें : PM मोदी का 8-9 अप्रैल को दक्षिण भारतीय राज्यों का करेंगे दौरा, ये है कार्यक्रम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हाथरस वाले भोले बाबा का माया जाल: ये कोई महल नहीं, भोले बाबा का आश्रम है, इसके अंदर का हर रहस्य जानिए 
खुद को BJP नेता का भाई बताने वाले शख्स की कार ने रोकी एम्बुलेंस, मरीज की मौत, परिजनों को धमकाया- मिटा दूंगा
"हमारे पास नरेंद्र मोदी है, हम एटम बम से नहीं डरते" : झांसी में POK पर बोले अमित शाह
Next Article
"हमारे पास नरेंद्र मोदी है, हम एटम बम से नहीं डरते" : झांसी में POK पर बोले अमित शाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com