विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2018

मेरठ-दिल्ली हाईवे पर बेकाबू कैंटर ने सात को कुचला, दो की मौत

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने राजमार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया, मौके पर पहुंची पुलिस के साथ हाथापाई हुई

मेरठ-दिल्ली हाईवे पर बेकाबू कैंटर ने सात को कुचला, दो की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
मेरठ: मेरठ-दिल्ली हाईवे पर थाना परतापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर तिराहे पर बेकाबू कैंटर ने सात लोगों को कुचल दिया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल होमगार्ड के जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई.

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने राजमार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी हाथापाई हुई. इस दौरान राजमार्ग पर कई किमी तक भीषण जाम लग गया.

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार घटना आज दोपहर उस समय हुई जब दिल्ली से मेरठ आ रहा कैंटर मोहिउद्दीनपुर तिराहे के पास अचानक अनियंत्रित हो गया. रफ्तार इतनी थी कि वह सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मारता हुआ फलों के दो ठेलों से जा टकराया. ट्रक चालक साजिद भागने लगा तो लोगों ने उसे दबोच लिया और जमकर पिटाई की.

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने ट्रक के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला, जिसमें दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई. मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पांच अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com