विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2021

पूर्व नौकरशाहों ने यूपी सरकार के खिलाफ लिखा खुला खत : '...लोकतंत्र का हो जाएगा पतन'

खत में कहा गया है कि गोहत्या के नाम पर और आलोचना करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम का दुरुपयोग किया जा रहा है.

पूर्व नौकरशाहों ने यूपी सरकार के खिलाफ लिखा खुला खत : '...लोकतंत्र का हो जाएगा पतन'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
लखनऊ:

74 पूर्व नौकहशाहों और पुलिस अधिकारियों ने खुला खत लिखते हुए उत्तर प्रदेश में 'शासन पूरी तरह से खत्म' और "कानून का खुले तौर पर उल्लंघन" का आरोप लगाया गया है. इस खत का 200 से अधिक प्रतिष्ठित नागरिकों ने समर्थन किया है. चार पेज के इस खत में आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की मनमाने ढंग से हिरासत और यातना और पुलिस हमलों का आरोप लगाया है. साथ ही अतिरिक्त न्यायिक हत्याओं को समाप्त करने की मांग और "लव जिहाद" के खिलाफ कानून के जरिए मुस्लिमों को निशाना बनाए जाने का आरोप भी लगाया है. साथ ही कहा है कि गोहत्या के नाम पर और आलोचना करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम का दुरुपयोग किया जा रहा है.

राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था के चरमराने और बेशुमार मौतों की ओर इशारा करते हुए कहा गया है कि कोरोना संकट को ढंग से संभाला जाना चाहिए. 

यूपी सरकार पूरी तरह विफल, महंगाई और जंगल राज के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस : प्रियंका गांधी वाड्रा

पत्र में कहा गया है, 'उत्तर प्रदेश में वर्तमान सत्तारूढ़ शासन ने सरकार चलाने के एक नए मॉडल की शुरुआत की है, जो कि संविधान के मूल्यों और कानून के शासन से हर रोज दूर जा रहा है. इससे स्पष्ट है कि कार्यकारी मजिस्ट्रेट और पुलिस सहित प्रशासन की सभी शाखाएं ध्वस्त हो गई हैं.  हमें डर है कि यदि अभी नहीं देखा गया तो राज्य में शासन-विधि और संस्थानों को नुकसान होगा, जो लोकतंत्र के पतन और विनाश की ओर लेकर जाएगा.'

पत्र में हर एक मुद्दें से जुड़ा डाटा और उदाहरण भी दिया गया है. शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आरोप हुए केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन के मामले का उल्लेख किया गया है. कप्पन को हाथरस में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप की घटना को कवर करने जाते वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था. 

यूपी : जनसंख्‍या नियंत्रण बिल पर सपा सांसद का तंज, '..इसके लिए तो शादी पर बैन लगाना ही बेहतर होगा'

खत में कहा गया है, 'कप्पन को जेल में 200 से ज्यादा दिन हो गए हैं. इसके साथ ही यूपी में चरमराई हुई स्वास्थ्य व्यवस्था की कमियों को उजागर करने वालों के खिलाफ भी इन दमनकारी उपायों का इस्तेमाल किया जा रहा है.'

'BJP सरकार में भी जंगलराज' : महिला से बदसलूकी, दलितों के घरों पर दबंगों के हमले पर बिफरीं मायावती

अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों की ओर इशारा करते हुए, पत्र में दावा किया गया है: "सत्ता में आने के बाद से, मुसलमानों के खिलाफ यूपी की वर्तमान सरकार का पूर्वाग्रह खुलकर सामने है. आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए, हम मानते हैं कि यूपी सरकार की इस तरह की कार्रवाइयों को अगर नियंत्रित नहीं किया गया तो सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और अशांति पैदा हो सकती है.'

मुक़ाबला : यूपी में चुनाव के दौरान भारी हिंसा और बवाल, क्या पुलिस का कम हो रहा इक़बाल?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com