उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी नेता मायावती ने विकास दुबे की गिरफ्तारी (Vikas Dubey Arrested) पर ट्वीट किया है. मायावती ने कहा कि विकास दुबे की आपराधिक सांठगांठ का पर्दाफाश होना चाहिए. साथ ही विकास के संरक्षकों को भी सख्त सजा दी जानी चाहिए.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'कानपुर-काण्ड के दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे को काफी लम्बी जद्दोजहद के बाद अन्ततः मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए जाने के बाद अब इसके तमाम आपराधिक सांठगांठ व माफियागिरी आदि का पर्दाफाश होने का यूपी व देश की जनता को काफी इन्तजार है.' मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ' इतना ही नहीं बल्कि जनता को इस बात की भी प्रतीक्षा है कि विकास दुबे के साथ-साथ उसके जघन्य अपराधों से जुड़े व सम्बंधित सभी सरकारी व राजनीतिक संरक्षकों एवं षडयंत्रकारियों को भी उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द सख्त सजा जरूर दिलाए.'
1. कानपुर-काण्ड का दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे को काफी लम्बी जद्दोजहद के बाद अन्ततः मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए जाने के बाद अब इसके तमाम आपराधिक सांठगांठ व माफियागिरी आदि का पर्दाफाश होने का यूपी व देश की जनता को काफी इन्तजार है। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) July 9, 2020
बता दें कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके गैंगस्टर की गिरफ्तारी पर सरकार से सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा है कि सरकार साफ़ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी.अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ''खबर आ रही है कि ‘कानपुर-काण्ड' का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं