विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2021

2 करोड़ रुपयों की हुई चोरी, मालिक को लौटाए 50 लाख कम : पैसों के घालमेल में थाना प्रभारी सस्पेंड

एसपी ने कहा सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. जल्द पैसों को रिकवर कर लिया जाएगा. पुलिस चोरी की बड़ी रकम के बारे में इनकम टैक्स विभाग को भी जानकारी देगी. 

2 करोड़ रुपयों की हुई चोरी, मालिक को लौटाए 50 लाख कम : पैसों के घालमेल में थाना प्रभारी सस्पेंड
एसपी ने पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई ( प्रतीकात्मक फोटो)
नोएडा:

2 करोड़ की चोरी के रुपयों के घालमेल में लाइनपार थाने की पुलिस फंस गई है. मामले में लाइनपार थाना प्रभारी अशोक दहिया को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं थाने के ड्यूटी ऑफिसर और कर्मियों पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी. उक्त कार्रवाई एसपी झज्जर ने थाने में जांच के दौरान की. 

बता दें कि नोएडा से 2 करोड़ रुपए चोरी हुए थे. मालिक के घर से चोरी कर रुपये लेकर लाइनपार में चाचा के घर चोर आये थे. घटना के संबंध में चचेरे भाई ने पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 पर सूचना दी थी. इसके बाद लाइनपार थाने के ड्यूटी ऑफिसर ने बैग में रखे पैसे को बरामद किया था. साथ ही चोरों को पकड़कर रुपये समेत थाने लेकर लाया गया था. इसके बाद नोएडा से मकान मालिक को बुलाकर पुलिस ने चोरी के पैसे को वापस कर दिया था. घटना बुधवार देर रात साढ़े 12 बजे की थी. 

फ्लाइट पकड़ने से ठीक पहले पकड़ा गया चोर, चोरों के बड़े गैंग का खुलासा

बताया जाता है कि शातिर तरीके से आरोपी ड्यूटी ऑफिसर ने चोरी के 2 करोड़ में से 50 लाख गायब कर दिए थे. साथ ही बिना कोई कार्रवाई के ड्यूटी ऑफिसर ने दोनों चोरों को छोड़ दिया था. वहीं बिना कानूनी कार्यवाही के पीड़ित के रुपए लौटा दिए थे. लेकिन जब पीड़ित घर पहुंचा और नोटों को गिना तो 50 लाख कम मिले. घटना के बारे में एसपी वसीम को पता चला तो उन्होंने थाने में आकर मामले की जांच की. एसपी ने कहा सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. जल्द पैसों को रिकवर कर लिया जाएगा. केस प्रॉपर्टी के तहत चोरी की रकम की जांच होगी. पुलिस चोरी की बड़ी रकम के बारे में इनकम टैक्स विभाग को भी जानकारी देगी. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com