
Viral Video Of Thar Driver: नोएडा के सेक्टर 16 का बीते 10 मार्च का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक काली रंग की थार गाड़ी का चालक लापरवाही से उल्टी दिशा में गाड़ी चला रहा है और एक वैगनआर कार समेत आधा दर्जन से भी ज्यादा वाहनों को टक्कर मारते हुए भागता दिख रहा है.
देखें घटना का VIDEO
A desert is barren by nature; these assholes by choice. The drivers of the Thar are the Great Indian Desert on wheels. Their brains a brutal, lawless emptiness, devoid of manners and respect for rules or people pic.twitter.com/pAYnBMB5Z8
— ᴋᴀᴍʟᴇsʜ sɪɴɢʜ / tau (@kamleshksingh) March 12, 2025
इस दौरान वह एक स्कूटी पर सवार दो युवकों को भी कुचलते हुए भागता है. ये तो गनीमत रही कि दोनों स्कूटी सवार थार चालक की हरकतें देखते हुए बेहद सतर्क थे और स्कूटी को पीछे धकेलने लगते हैं और अपनी जान बचा लेते हैं.
इस घटना से वहां मौजूद हर कोई दहल गया था. किसी ने इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी तो देखते-देखते ये वायरल हो गया. पुलिस तक ये मामला पहुंचा तो उसने भी थार चालक की तलाश शुरू कर दी. कई अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया पर इस घटना की अलग-अलग वीडियो डाल दी, जिसमें थार गाड़ी का नंबर भी पता चल गया.
इसके बाद नोएडा पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ड्राइवर की पहचान सचिन लोहिया के नाम से हुई है, जो दिल्ली के आया नगर का रहने वाला है. सचिन लोहिया पर 38,000 हज़ार रुपये का चालान भी किया गया है.
नोएडा में आए दिन ऐसी घटनाएं होती जा रही हैं. कई नौजवान बाइक और कार से स्टंट सड़कों पर कर रहे हैं. इससे लोग दहशत में आ जाते हैं. ये अपनी जान तो खतरे में डालते ही हैं, साथ में सड़कों पर चलने वाले अन्य लोगों की जान को जोखिम में डाल देते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं