विज्ञापन

पहले मारी टक्कर, फिर रिवर्स लेकर बुजुर्ग पर चढ़ाई थार, CCTV  में हैवानियत का मंजर कैद, आरोपी फरार

स वीडियो में थार चालक की क्रूरता साफ देखी जा रही है. यह घटना बीती 27 जुलाई दोपहर करीब 1.30 बजे की बताई जा रही है. गांधीनगर से ग्रीन बेल्ट पार्क की ओर जा रही सड़क पर यह घटना हुई.

पहले मारी टक्कर, फिर रिवर्स लेकर बुजुर्ग पर चढ़ाई थार, CCTV  में हैवानियत का मंजर कैद, आरोपी फरार
बुजुर्ग पर चढ़ाई थार, CCTV  में हैवानियत का मंजर कैद

जम्मू (Jammu) से एक सड़क हादसे का हैवानियत भरा वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी में कैद हुए इस हादसे में एक तेज रफ्तार एसयूवी को टू-व्हीलर पर जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मारते देखा जा रहा है. इतना ही नहीं हैवानियत की हद तो तब पार हुई, जब थार चालक ने जानबूझकर गाड़ी रिवर्स ली और एक बार फिर बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मारी. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई. इस वीडियो में थार चालक की क्रूरता साफ देखी जा रही है. यह घटना बीती 27 जुलाई दोपहर करीब 1.30 बजे की बताई जा रही है. गांधीनगर से ग्रीन बेल्ट पार्क की ओर जा रही सड़क पर यह घटना हुई.

बुजुर्ग पर चढ़ाई थार (Thar driver intentionally runs over old man)
सीसीटीवी में घटना में दिख रहा है कि कैसे पहले स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मारी गई और फिर कार को वापस लाते हुए बुजुर्ग पर चढ़ा दी. इसके बाद आरोपी थार से उतरा और बुजुर्ग को भला-बुरा बोलकर वापस थार में बैठ फरार हो गया. इस घटना के बाद घायल बुजुर्ग को पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. डॉक्टर के अनुसार घायल की स्थिति नाजुक है. दूसरी तरफ घायल के परिजनों ने आरोपी मनन आनंद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. घायल बुजुर्ग के घरवालों का कहना है यह कोई हादसा नहीं बल्कि जानबूझकर मारने की कोशिश की गई है.

देखें Video:
 


इन धाराओं में दर्ज किया केस (Thar Driver and Old Man Video)
फिलहाल थार को जब्त कर आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी हादसे के बाद से फरार है, लेकिन पुलिस ने आरोपी के पिता राजिंदर आनंद को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने अपनी जांच और एफआईआर में हत्या की धारा को भी जोड़ दिया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 (लापरवाही से गाड़ी चलाने), 109 (हत्या की कोशिश) और 125 (A) (व्यक्ति के जीवन को खतरे में डालना) के तहत FIR दर्ज की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है इस मामले की जांच तेजी से हो रही है और पीड़ित के परिवार को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ऑटो को बनाया लग्जरी गाड़ी, दरवाजे पर लटकाई गोल्ड की मोटी चेन, लोग बोले- फेल है Rolls Royce, देखें वायरल Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com