विज्ञापन
2 hours ago
नई दिल्ली:

ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी हत्याकांड अब एक गहरे रहस्य में बदलता जा रहा है. जो मामला शुरू में दहेज हत्या के रूप में दर्ज हुआ था, वह अब कई नए मोड़ों के साथ और पेचीदा बन चुका है. पुलिस ने अब तक पति विपिन भाटी, सास दया भाटी, ससुर सतवीर भाटी और देवर रोहित भाटी को हत्या और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है. 

निक्की के भाई का आरोप है कि विपिन का किसी दूसरी महिला से अफेयर था और इसी विवाद के चलते पति और ससुरालवालों ने मिलकर निक्की को जिंदा जला दिया. परिवार का कहना है कि निक्की को लंबे समय से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी, लेकिन उसने हमेशा घर बचाने की कोशिश की. 

मामले में नया मोड़ तब आया जब पुलिस के हाथ कथित सीसीटीवी फुटेज और कुछ वायरल वीडियो क्लिप्स लगे.  इन फुटेज में विपिन यह दावा करता दिख रहा है कि घटना के वक्त वह घर के बाहर कार की सफाई में व्यस्त था और उसे साजिशन फंसाया जा रहा है. यह बयान पुलिस जांच को और उलझा रहा है क्योंकि परिवार के आरोप और वीडियो के दावे आपस में मेल नहीं खा रहे. 

सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से फैल गया है. लोग न्याय की मांग कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग वायरल वीडियो के आधार पर अलग-अलग थ्योरी गढ़ रहे हैं. इस बीच महिला आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की सिफारिश की है ताकि सच जल्द सामने आ सके. 

                         LIVE UPDATES 

बहू के दहेज वाले आरोपों पर निक्की के पिता बोले- इस मामले को मत जोड़िए

निक्की हत्याकांड में मंगलवार को तब एक नई कहानी सामने आई, जब निक्की की भाभी ने आरोप लगाया कि उसे भी दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया था. बहू के दहेज वाले आरोपों पर निक्की के पिता भिखारी पायला का बयान सामने आया है. एनडीटीवी से बात में निक्की पायला ने कहा कि इस मामले को मत जोड़िए, मेरी बेटी जिंदा जली. 

भिखारी पायला ने कहा, "वह एक अलग मामला है, यह एक अलग मामला है, इन दोनों मामलों को एक साथ मत जोड़ो, अदालत तय करेगी कि उसके लिए एक मामला दर्ज है, और अदालत ही फैसला करेगी. आप पहले दिन से यहां हैं, आप सब कुछ जानती हैं, आप सब कुछ देख रही हैं. यहाँ तक कि महिला आयोग की प्रमुख भी यहाँ आई थीं और उन्होंने भी कहा था कि मामले अलग हैं. मीनाक्षी की शादी 10 साल पहले यहाँ हुई थी."

निक्की के परिजनों से मिलीं महिला आयोग की सदस्य

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने बुधवार को निक्की के परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया और कहा कि इस मामले में दोषियों को किसी भी हाल पर बख्शा नहीं जाएगा.  निक्की के पैतृक गांव रूपवास दादरी पहुंचीं डॉ. मीनाक्षी ने कहा कि यह अत्यंत दुखद एवं गंभीर घटना है और इस मामले में दोषियों को किसी भी हाल पर बख्शा नहीं जाएगा. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com