
एनडीटीवी इंडिया 20 मार्च (गुरुवार) को लखनऊ में 'उत्तर प्रदेश - अवसरों का प्रदेश' नाम के एक बड़े कॉन्क्लेव की मेजबानी करने जा रहा है. इसमें राज्य के शीर्ष नीति निर्माता, उद्योग जगत के नेता और सांस्कृतिक हस्तियां, उत्तर प्रदेश के उल्लेखनीय परिवर्तन और महत्वाकांक्षी भविष्य के रोडमैप पर चर्चा करने के लिए एक मंच पर आएंगे.
एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से बढ़ रहा है यूपी
इस कॉन्क्लेव में भारत के आर्थिक विकास को गति देने में उत्तर प्रदेश की प्रमुख भूमिका पर चर्चा की जाएगी, क्योंकि यूपी 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. चर्चा में प्रमुख क्षेत्रों में इसके तेजी से हो रहे बदलाव पर प्रकाश डाला जाएगा. संस्कृति - जहां विरासत और परंपरा आधुनिक नवाचार के साथ सहज रूप से मिलते हैं. पर्यटन - एक ऐसा क्षेत्र जहां विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और आध्यात्मिक स्थलों के जरिए अभूतपूर्व विकास हो रहा है, और खेल - जहां प्रतिभा और सुविधाओं में निवेश एक नए युग को बढ़ावा दे रहा है.
कॉन्क्लेव में बड़े नेताओं सहित विभिन्न क्षेत्रों के कई प्रतिष्ठित और प्रभावशाली लोग शामिल होंगे. इसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, उत्पाद एवं निषेध विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, सहित सांस्कृतिक और उद्योग जगत की प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी.
सांस्कृतिक और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां होंगी शामिल
साथ ही गायिका मालिनी अवस्थी, अभिनेता राजपाल यादव और अभिनेत्री अक्षरा सिंह, गैलेंट ग्रुप के सीईओ मयंक अग्रवाल, मेघदूत ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, लखनऊ के संस्थापक और सचिव विमल शुक्ला, इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के प्रोफेसर रतुलदेव घोष चौधरी और हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. आमोद कुमार सचान की उपस्थिति इस शानदार कॉन्क्लेव की भव्यता को बढ़ाएगी.
प्रभावशाली बातचीत और आकर्षक सत्रों के जरिए, 'उत्तर प्रदेश - अवसरों का प्रदेश' का उद्देश्य स्ट्रेटेजिक इनसाइट दिखाना, सफलता का जश्न मनाना और समावेशी विकास के रास्ते तलाशना है, जो भारत की विकास यात्रा में उत्तर प्रदेश की अग्रणी स्थिति की पुष्टि करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं