- यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने शराब की दुकानों में चोरी करने वाले पिता और 12 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार किया है
- राजकुमार और उसका बेटा बुढ़ाना मोड़ से पकड़े गए, जिन्होंने हाल ही में एक शराब की दुकान में चोरी की थी
- 12 साल के बेटे पर 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पहले भी बाल सुधार गृह जा चुका है
'बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी' आपने इस फिल्म के बारे में जरूर सुना होगा या देखा भी होगा. यूपी की मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने हकीकत में ऐसे ही एक पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. ये दोनों शातिर बाप-बेटे रात के अंधेरे में स्कूटी से निकलते थे और शराब की दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. कुछ दिन पहले इस बाप-बेटे की जोड़ी ने मुजफ्फरनगर जनपद में भी एक शराब की दुकान को अपना निशाना बनाया था. पुलिस को इस घटना में इनकी तलाश थी.
दरअसल नोएडा निवासी राजकुमार और उसके एक 12 साल के बेटे को जनपद की नगर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान बुढ़ाना मोड़ से गिरफ्तार किया था. जिन्होंने पूछताछ में बताया कि 27 नवंबर की रात बुढ़ाना मोड़ स्थित एक शराब की दुकान में उन्होंने रात में चोरी की थी. राजकुमार अपने बेटे के साथ अपनी मां की अस्थियों को हरिद्वार विसर्जन कर वापस लौट रहा था. इसी दौरान शराब की दुकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी के साथ-साथ इन लोगों ने शराब भी चुराई थी.

मुजफ्फरनगर सिटी सीओ सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि आज से करीब दो सप्ताह पहले थाना कोतवाली क्षेत्र में एक शराब के ठेके पर चोरी की घटना हुई थी. पुलिस द्वारा जांच की गई और मुकदमा पंजीकृत किया गया. कैमरे से और तमाम तरीकों से इन मुजरिमों को गौतम बुद्ध नगर तक ट्रेस किया गया. जहां पता चला कि घटना को अंजाम एक बाप और बेटे ने दिया है. पिता-पुत्र दोनों पर अलग-अलग 5 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं