
- लखनऊ में 13 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर दलित बच्ची के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.
- पीड़िता की बहन ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ पास्को और एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया.
- घटना की जांच हजरतगंज के ACP को सौंपी गई है, जो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 13 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर दलित बच्ची के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पास्को SC/ST अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 22 जुलाई की देर शाम पीड़िता की बहन ने थाने पर सूचना दी कि उनकी नाबालिग बहन से तीन युवकों ने गलत कार्य किया है. पीड़िता की बहन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच ACP हजरतगंज को सौंपी गई है.
पीड़िता के मुहल्ले के रहने वाले 3 युवकों ने पीड़िता को सोमवार की रात बहला फुसलाकर ले गए और नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में पीड़िता को घर छोड़कर फरार हो गए. घटना के समय घरवाले सो रहे थे. वारदात से सहमी पीड़िता घर आकर बिना किसी को कुछ बताए सो गई. अगली सुबह पीड़िता की हालत देखकर उसकी बड़ी बहन को अनहोनी का शक हुआ.
चोट और खून के निशान देखकर हुआ शक
वारदात के अगली सुबह जब पीड़िता की बहन उसे जगाने गयी तब उसे पीड़िता के शरीर पर चोट और खून के धब्बे दिखे. अनहोनी की आशंका पर बहन से पूछताछ की. काफी देर बाद नाबालिग ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बड़ी बहन को बताया. साथ ही पीड़िता ने तीनों युवकों की पहचान भी बताई. इसके बाद पीड़िता की बहन ने थाने में मामले के खिलाफ तहरीर दी.
संदिग्धों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
मामले के विवेचक ACP हजरतगंज के मुताबिक संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ये तीनो युवक CCTV में दिखाई दिए थे. CCTV के अलावा घटना स्थल पर आस पास एक्टिव मोबाइल नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है. साथ ही सर्विलांस टीम की भी मदत से केस को सॉल्व करने में मदत ली जा रही है. पीड़िता कुछ भी बोलने में असमर्थ है, फिलहाल ठीक से कुछ बता नही पा रही है. कुछ संदिग्धों को चिन्हित करके जानकारी जुटाई जा रही है. पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं