विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2020

मायावती ने BJP सरकार पर ब्राह्मण, दलित और मुसलमानों के उत्पीड़न का लगाया आरोप

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी सरकार पर ब्राह्मणों, दलितों के अलावा और मुसलमानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया.

मायावती ने BJP सरकार पर ब्राह्मण, दलित और मुसलमानों के उत्पीड़न का लगाया आरोप
बीएसपी प्रमुख मायावती - फाइल फोटो
लखनऊ:

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी सरकार पर ब्राह्मणों, दलितों के अलावा और मुसलमानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने प्रदेश में डॉ बीआर आंबेडकर की मूर्तियां तोडे जाने की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुये सरकार से उचित कदम उठाने की मांग की है.

बसपा नेता ने अपने एक ट्वीट में कहा, ''सपा सरकार में जैसे ब्राह्मणों व दलितों का चुन-चुन कर उत्पीड़न किया गया था, अब वैसे ही वर्तमान भाजपा सरकार में भी इनके साथ-साथ मुसलमानों का भी काफी उत्पीड़न किया जा रहा है. इनको जबरन गलत मामलों में फंसाया जा रहा है, जो अति दुःखद है.''

मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ''साथ ही, जिस प्रकार से सपा सरकार में दलितों के मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर व इनके महान सन्तों व गुरुओं की मूर्तियां तोड़ी गईं तथा उनके नाम पर रखे गये जिलों व संस्थानों आदि के नाम भी काफी बदल दिये गये.''

उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में कहा, ''ठीक उसी प्रकार वर्तमान भाजपा सरकार भी चल रही है. अब तो उनके मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की भी मूर्ति तोड़ी जा रही है... सरकार इस मामले में उचित कदम उठाये. बसपा की यह मांग है.''

गौरतलब है कि पिछले दिनों जौनपुर में मिश्रपुर के सुजातगंज इलाके में कुछ शरारती तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया था और इस घटना के सिलसिले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. पिछले सप्ताह वाराणसी के गढकरा गांव के पंचायत भवन के पास लगी आंबेडकर की प्रतिमा को कुछ लोगों ने नुकसान पहुंचाया. वरिष्ठ अधिकारियों ने नाराज लोगों को शांत कराया और नयी प्रतिमा स्थापित करवायी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com