उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुए सड़क हादसे का एक भयावह वीडियो सामने आया है. वीडियो कल रात का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है. वीडियो में एक कार दिख रही है, जिसने सड़क पर बैठे शख्स को रौंद दिया. फिर कुछ दूर कार चालक शख्स को घसीटते हुए भी ले गया.
वीडियो में दिख रहा है कि जिस कार से हादसा हुआ है, उस पर बीजेपी का झंडा है और शीशे पर विधायक प्रतिनिधि का स्टिकर चिपका हुआ है. हादसे के वक्त वहीं से गुजर रहे किसी कार चालक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिससे हादसे का वीडियो वायरल हो गया.
#Ghaziabad : कार सवार ने युवक को अपनी कार से रौंदा, वीडियो वायरल pic.twitter.com/qsKnAOvBgg
— NDTV India (@ndtvindia) July 19, 2023
जैसे यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने गाड़ी के नंबर को देखते हुए कार चला रहे सौरव शर्मा नाम के शख्स को हिरासत में ले लिया. साथ ही कार भी बरामद कर ली है. वहीं, मृतक व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हुई है. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें -
-- NDA का गठन देश में स्थिरता लाने के लिए हुआ, हमने विदेशी ताकतों की मदद नहीं मांगी : PM मोदी
-- श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे 20 जुलाई से दो दिवसीय यात्रा पर भारत जायेंगे: विदेश मंत्रालय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं