यूपी के ग्रेटर नोएडा के कोतवाली बीटा 2 इलाके में बर्थडे के लिए जुटे दोस्तों में आपसी लड़ाई के बाद एक युवक की मौत हो गई. अंसल गोल्फ लिंक सोसायटी में बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए इकट्ठा हुए दोस्तों में विवाद हो गया, ये विवाद इतना बढ़ा कि दोस्तों ने एक ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
किस बात पर हुआ विवाद
इस मामले में तीन आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन इस मामले को लेकर के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक यतिन शर्मा अलीगढ़ का रहने वाला है और ग्रेटर नोएडा में कैफ़े चलाता था. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि यतिन अपने साथियों के साथ एक महिला मित्र की बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए इकट्ठा हुए थे. पार्टी के दौरान एक दोस्त चिराग चौधरी ने महिला मित्र के फोन पर व्हाट्सएप पर बातचीत देखी और महसूस किया कि वह किसी और के संपर्क में थी.
बीच-बचाव में गई जान
इस पर वह गुस्सा हो गया और उसके साथ झगड़ा करने लगा, और उसने महिला का फोन तोड़ दिया और मारपीट भी करने लगा. जैसे ही उसने उस पर हमला करने के लिए चाकू उठाया, यतिन शर्मा बीच बचाव करने लगा. इस दौरान उसकी छाती पर चाकू लग गया, दोस्तों ने घायल अवस्था में युवक को यथार्थ अस्पताल भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस मामले में पुलिस ने क्या बताया
ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल इस मामले की जांच एसीपी पवन कर रहे है, उनका कहना है कि तीन आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं