विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2018

लापरवाही: बुजुर्ग मां का ऑक्सीजन सिलेंडर कंधे पर लाद अस्पताल में एंबुलेंस का इंतजार करता रहा बेटा

उत्तर प्रदेश के आगरा में अस्पताल की लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

लापरवाही: बुजुर्ग मां का ऑक्सीजन सिलेंडर कंधे पर लाद अस्पताल में एंबुलेंस का इंतजार करता रहा बेटा
अस्पताल में बीमार मां के साथ बेटा
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में अस्पताल की लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आगरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रशासनिक लापरवाही का उदाहरण यह है कि एक एंबुलेंस के इंतजार में बुजुर्ग और बीमार मां के साथ बेटे को हाथ में यूरिन बैग और कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर इंतजार करना पड़ा. यह खबर एएनआई ने दी है.

मेडिकल उदासीनता और लापरवाही के मंजर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में अस्पताल परिसर में ही बुजुर्ग मां के साथ हाथ में यूरिन बैग और कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर रखे एंबुलेंस का इंतजार करता बेटा दिख रहा है. 

यूपी: एंबुलेंस नहीं पहुंची, महिला ने सड़क किनारे बच्चे को दिया जन्म

मां और बेटे दोनों काफी समय तक एंबुलेंस का इंतजार करते हैं, बावजूद इसके अस्पताल की तरफ से कोई सुनने वाला तक नहीं आता. हालांकि, अस्पताल प्रशानस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए इन आरोपों का खंडन किया है.

अस्पताल के स्टाफ ने कहा कि मरीजों के स्थानांतरण के दौरान वार्ड के लड़के ने उन्हें थोड़ी देर इंतजार करने के लिए कहा, तभी मीडिया ने यह तस्वीर ले ली. हालांकि उन्होंने कहा कि हम इस मामले की जांच करेंगे अगर कोई लापरवाही होती है तो कार्रवाई भी करेंगे. 

VIDEO: पटना: PMCH ने एंबुलेंस और स्ट्रेचर देने से किया मना, गोद में बच्चे को ले गये परिजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com