आज से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो रहा है. प्रयागराज में गंगा तट पर देश-दुनिया से आए करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए हैं. इस मौके पर प्रशासन ने भी तमाम तरह के इंतजाम किए हुए हैं. एक उम्मीद के मुताबिक इस बार के महाकुंभ में हर दिन लगभग एक करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा सकते हैं. महाकुंभ की विशेष परंपरा कल्पवास का निर्वहन करने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सीएम योगी की प्रेरणा से सभी जरूरी इंतजाम किए हैं. मेला क्षेत्र में गंगा जी के तट पर झूंसी से फाफामऊ तक लगभग 1.6 लाख टेंट, कल्पवासियों के लिए लगवाए गए हैं.
महाकुंभ के भव्य आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि संगम (गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों) के आसपास होने वाले 45 दिवसीय इस महा आयोजन में 35 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. मौनी अमावस्या के दिन अनुमानित 4-5 करोड़ भक्तों के प्रयागराज में पहुंचने और स्नान में भाग लेने की उम्मीद है.
आज से महाकुंभ का भव्य शुभारंभ , संगम में पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु#Mahakumbh | #Prayagraj pic.twitter.com/FknTy0usn8
— NDTV महाकुंभ (@NDTVMahakumbh) January 13, 2025
हर हर महादेव के जयकारे के साथ पहुंचे श्रद्धालु
13 जनवरी की सुबह प्रयागराज की दूसरी सुबह से पूरी तरह से अलग था. गंगा का तट पूरी तरह से दुधिया रौशनी से जगमगा रहा है और श्रद्धालुओं का सैलाब गंगा में डुबकी लगाने क लिए आगे बढ़ रहा है. इन श्रद्धालुओं में बूढ़े-बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. सब हर हर महादेव... का जयकारा लगाकर गंगा तट की तरफ बढ़ रहे थे.
45 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती
सुरक्षा के पहलू विशेष रूप से ध्यान दिया गया है. इस बार की सुरक्षा में 55 से अधिक थाने की फोर्स को शामिल किया गया है. इस आजोयन के दौरान लगभग 45,000 पुलिसकर्मी वहां ड्यूटी पर तैनात किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखने के लिए भी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, ताकि कोई भी शरारत न कर सके. अगर सोशल मीडिया पर कुछ भी अप्रिय हो रहा है, तो उसे पहचाना जाना चाहिए, अलग किया जाना चाहिए और उससे निपटा जाना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं