
- लखनऊ की एक महिला ने अपने पति नाजिल पर शादी से पहले धोखे से संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह करने का आरोप लगाया है.
- महिला ने पति के पिता और भाईयों पर भी जोर जबरदस्ती करने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- पीड़िता आरोप है कि जब वो अत्याचार का विरोध करती, तो उसे मारपीट कर चुप करा दिया जाता. उसने बेटी के साथ हैवानियत का भी आरोप लगाया है.
लखनऊ में एक महिला ने अपने पति पर धर्मांतरण, रेप और प्रताड़ित करने के संगीन आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि नाजिल ने शादी से पहले धोखे से उसके साथ संबंध बनाए, फिर धर्म परिवर्तन करवाकर शादी की. शादी के बाद भी लगातार प्रताड़ित करता रहा. महिला ने आरोप लगाया कि नाजिल अपनी साढे़ तीन साल की बेटी से भी अश्लील हरकतें करता है. महिला ने अपने पति के भाई और पिता पर भी जोर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
'कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर गलत काम किया'
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि नाजिल से उसकी मुलाकात 6-7 साल पहले हुई थी. वह मेरे मोहल्ले में रहता था. हाई स्कूल के दौरान दोस्ती हो गई. एक बार उसने अपने दोस्त के यहां पार्टी में मुझे बुलाया. पार्टी में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलकर मुझे दे दिया. मेरे बेहोश होने के बाद पार्टी में मेरे साथ गलत हुआ. नाजिल ने वीडियो बना लिया और उसके दम पर ब्लैकमेल करके बार-बार गलत काम किया.
'जबरन धर्म बदलवाकर किया निकाह'
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पिता की मौत के बाद नाजिल ने सहारा देने के बहाने उसका कई बार फायदा उठाया. शादी के लिए कहने पर नाजिल ने कहा कि पहले धर्म परिवर्तन करना पड़ेगा, कलमा और नमाज पढ़नी होगी. पीड़िता इसके लिए तैयार नहीं थी, लेकिन सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण बेमन से धर्म बदलने के लिए राजी हुई. उसने आरोप लगाया कि नाजिल ने अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी.
'बेटी के साथ करता था हैवानियत'
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसकी नाजिल से शादी हो गई. वो लखनऊ में ही अलग कमरा लेकर रहता था. उनकी एक बेटी है जिसकी उम्र साढ़े तीन साल है. नाजिल अपनी बेटी से भी अश्लील हरकतें करता है. उसे नशे का आदी बना रहा है. विरोध करने पर उसकी कई बार जमकर पिटाई भी की. महिला ने आरोप लगाया कि नाजिल घर पर दोस्तों और कॉलगर्ल को बुलाता था. विरोध करने पर हाथापाई करता था. बेटी पैदा होने के बाद जब उसने नौकरी करनी शुरू की तो इस बात का भी विरोध किया.
पति के पिता-भाई पर भी लगाए आरोप
पीड़िता ने एनडीटीवी से बातचीत में आरोप लगाया कि नाजिल के पिता और दोनों भाई अक्सर मुंशी पुलिया वाले उनके किराए के घर पर आते थे और उसे अकेला देखकर जोर जबरदस्ती का प्रयास करते थे. हर बार में वह किसी तरीके से शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा कर लेती थी. जब उसने नाजिल से इसकी शिकायत की तो उसने कहा कि हमारे यहां ऐसा होता रहता है, तुम भी यह सब एक्सेप्ट कर लो. इसे लेकर भी मारपीट करता था. महिला ने नाजिल पर लगातार धमकियां देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं