
लखनऊ मेट्रो (फाइल फोटो)
खास बातें
- ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच मेंट्रो सेवा हुई शुरु .
- मेट्रोमैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन को खास तौर पर धन्यवाद दिया.
- मेट्रो सेवा सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक उपलब्ध होगी.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाइक और गृह मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थित में मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया गया. ये मेट्रो सेवा अभी फिलहाल ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच चलेगी. मेट्रो सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक उपलब्ध होगी. आमजन के लिए मेट्रो बुधवार से खोल दी जाएगी, जिसका किराया 10 रुपये से लेकर 60 रुपये तक होगा. उद्घाटन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो प्रोजेक्ट के प्रधान सलाहकार और मेट्रोमैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन को खास तौर पर धन्यवाद दिया.
सीएम योगी ने कहा कि यूपी के कुछ दूसरे शहरों में भी मेट्रो की संभावना पर विचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि तीन सालों में देश के 50 शहरों में मेट्रो का सफल संचालन हो.ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक चलने वाली लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। #जनताकीमेट्रोpic.twitter.com/eqTFJzjSh9
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 5, 2017
ये भी पढ़ें : मेट्रो निर्माण के दौरान हादसा, लोहे की रॉड गिरने से एक व्यक्ति की मौत-एक घायल
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस शहर में मेट्रो चलती है, वहां विकास के नए दरवाजे खुल जाते हैं. गृह मंत्री ने कहा कि अब लखनऊ शहर नवाबों के साथ-साथ मेट्रो शहर के रूप में भी जाना जाएगा.
ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच मेंट्रो सेवा शुरु होने के बाद से इस इन दोनों के बीच जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. इसी के साथ इस रूट के मार्केटों में कारोबार भी बढ़ने के आसार हैं. व्यापारियों की मांने तो अभी तक लखनऊ शहर के कुछ हिस्सों के लोग जैसे कानपुर रोड और इसके आस-पास के इलाकों के लोग नाका, चारबाग, आलमबाग, और चंदर नगर समेत कई बजारों की तरफ आने से कतराते है, जो अब मेट्रो के संचालन से इन बाजारों तक लोगों की पहुंच को और बढ़ा देगा.#UPCM ने ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पर श्री राजनाथ सिंह, मा. श्री राम नाईक व श्री हरदीप सिंह पुरी के साथ मेट्रो कार्ड लिया। #जनताकीमेट्रोpic.twitter.com/Bfzi8hRGfk
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 5, 2017
श्री #YogiAdityanath ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल श्री राम नाईक व मंत्रीगण के साथ मेट्रो में सफर किया। #जनताकीमेट्रोpic.twitter.com/U2QVNOSglo
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 5, 2017